Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टिंग आपरेशनः कांग्रेस व भाजपा में सियासत गरमाई

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 23 Jul 2015 01:54 PM (IST)

    शराब के थोक संचालन केंद्र के ठेके की एवज में रिश्वत मांगने संबंधी मुख्यमंत्री हरीश रावत के सचिव व आबकारी सचिव मोहम्मद शाहिद का स्टिंग आपरेशन को लेकर उत्तराखंड में सियासत गरमा गई है।

    Hero Image

    देहरादून। शराब के थोक संचालन केंद्र के ठेके की एवज में रिश्वत मांगने संबंधी मुख्यमंत्री हरीश रावत के सचिव व आबकारी सचिव मोहम्मद शाहिद का स्टिंग आपरेशन को लेकर उत्तराखंड में सियासत गरमा गई है।
    गत दोपहर को एक टीवी चैनल पर स्टिंग आपरेशन दिखाए जाने के बाद देहरादून में सियासी पारा चढ़ गया। स्टिंग आपरेशन में मुख्यमंत्री के सचिव को शराब के थोक संचालन केंद्र के लिए किसी व्यापारी को ठेका देने के लिए करोड़ों की रिश्वत मांगते हुए दिखाया गया।
    सीएम कराएं सीडी की जांच
    कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि स्टिंग आपरेशन संबंधी सीडी की समयबद्ध जांच कराने की मांग मुख्यमंत्री से की। उन्होंने कहा कि सीडी दिखाने वाले यदि पाकसाफ हैं तो उन्हें मुकदमा दर्ज कराना चाहिए। भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि अपने काले कारनामे छिपाने को भाजपा ऐसी साजिश जानबूझकर रच रही है। वहीं मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि वह अपने बयान पर अडिग हैं। सीडी की जांच कराई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर मुख्यमंत्री हरीश रावत के मीडिया प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने स्टिंग आपरेशन पर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने भाजपा पर मनगढ़ंत सीडी बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रदेश लीडरशिप ने यह साजिश रची।

    कबीना मंत्री ने कहा षडयंत्र
    हरेला अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम में ऋषिकेश पहुंचे वन एवं पर्यावरण मंत्री दिनेश अग्रवाल ने मुख्यमंत्री के खिलाफ हुए स्टिंग ऑपरेशन को षड़यंत्र करार दिया। उन्होंने कहा कि यह मामला सिर्फ दिल्ली में व्यापम और ललितगेट मामले में घिरी भाजपा से ध्यान भटकाने की कोशिश भर है। उन्होंने कहा कि यदि इसमे कुछ भी सत्यता है तो भाजपा इसके प्रमाणिक दस्तावेज सामने लाए।
    उन्होंने कहा कि रावत सरकार ने पूरी पारदर्शिता के साथ आबकारी नीति पर एकल स्वामित्व की प्रथा को ख़त्म कर इसे सरकारी नियंत्रण में देने का काम किया है। आपदा राहत मामले पर भी भाजपा बेकार का शोर मचा रही है। हम संसदीय समिति और पत्रकारों की समिति से जाँच कराने को तैयार हैं।
    भाजपा ने खोला मोर्चा
    स्टिंग आपरेशन को लेकर भाजपा ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तीर्थ सिंह रावत और नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट ने पत्रकार वार्ता के जरिये मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में भाजपा 25 जुलाई को राज्यपाल से मिलेगी।
    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री सीडी की जांच डीजीपी से कराने को कह रहे हैं। उन पर ही खुद छह मामले चल रहे हैं, ऐसे में उनके स्तर की जांच पर भाजपा को भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि इस डील में सीधे सीएम का हाथ है। नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट ने कहा कि हरीश रावत ने सीएम बनने के बाद खुद ही आबकारी नीति में बदलाव कर दिया था।
    पढ़ें-हरीश रावत पर हुए स्टिंग से मचा सियासी घमासान