उत्तराखंड की सोनिया का जूनियर इंडिया बॉक्सिंग कैंप में चयन
त्तराखंड की सोनिया गौनी ने जूनियर इंडिया बालिका बॉक्सिंग कैंप में अपनी जगह बना ली है। टनकपुर की रेखा पांडे को कैंप में बतौर कोच भेजा जा रहा है।
देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड की सोनिया गौनी ने जूनियर इंडिया बालिका बॉक्सिंग कैंप में अपनी जगह बना ली है। कैंप के लिए चयनित कुल 52 मुक्केबाजों में सोनिया राज्य से एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्हें यह सुनहरा मौका मिला है। इसके अलावा टनकपुर की रेखा पांडे को कैंप में बतौर कोच भेजा जा रहा है। कैंप का संचालन 20 नवंबर से 11 दिसंबर तक रोहतक में होगा।
मूल रूप से हल्द्वानी के काठगोदाम की रहने वाली सोनिया गौनी ने पांच से 10 नवंबर तक रोहतक में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर बालिका बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सोनिया ने 48 से 50 किग्रा भारवर्ग में कांस्य पदक जीता था। सेमीफाइनल मुकाबले में सोनिया को हरियाणा की मुक्केबाज ने शिकस्त दी थी। इसके बाद सोनिया को कांस्य पदक पर संतोष करना पड़ा था।
स्पोटर्स स्टेडियम हल्द्वानी की कोच बिमला रावत से सोनिया बीते दो साल से कोचिंग ले रही हैं। पिछले साल दून में आयोजित राज्यस्तरीय जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सोनिया ने स्वर्ण पदक जीता था और बेस्ट बॉक्सर चुनी गई थीं। इससे पहले साई नेशनल में भी सोनिया ने एक स्वर्ण पदक जीता है।
इसके अलावा टनकपुर की रहने वाली रेखा पांडे का इस साल इंडिया कैंप में बतौर कोच भेजा जा रहा है। बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने कैंप में शामिल खिलाडिय़ों और प्रशिक्षकों की सूची जारी कर दी है। उत्तराखंड बॉक्सिंग संघ के चेयरपर्सन आइजी संजय गुंज्याल, सचिव डॉ. धर्मेंद्र भट्ट, पूर्व अध्यक्ष मुकर्जी निर्वाण, कोच पूजा यादव, ललित कुंवर ने सोनिया को बधाई दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।