Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज ने जीता क्रिकेट का खिताब

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 15 Nov 2017 09:35 PM (IST)

    राज्यस्तरीय विद्यालयी बालक अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज ने देहरादून को 95 रन से हराकर खिताब कब्जाया। शुभम पंवार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

    महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज ने जीता क्रिकेट का खिताब

    देहरादून, [जेएनएन]: राज्यस्तरीय विद्यालयी बालक अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज ने देहरादून को 95 रन से हराकर खिताब कब्जाया।

    महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज में चल रही प्रतियोगिता में देहरादून और स्पोटर्स कॉलेज के बीच फाइनल मैच खेला गया। स्पोर्टस कॉलेज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। सचिन रावत (50) और शुभम पंवार (60) की नाबाद पारी की बदौलत स्पोट्र्स कॉलेज ने निर्धारित 15 ओवर में बिना किसी नुकसान के 120 रन बनाए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी देहरादून की टीम शुरुआती झटकों से उभर नहीं सकी और पूरी टीम दस ओवर में महज 25 रन पर ढेर हो गई। स्पोर्टस  कॉलेज के लिए प्रशांत चौधरी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने दो ओवर में मात्र एक रन देकर देहरादून के पांच बल्लेबाजों को आउट किया। शुभम पंवार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

    समापन पर जिला खेल समन्वयक नैनीताल राहुल पंवार और हकुमुद्दीन ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर जिला खेल समन्वयक देहरादून रविंद्र सिंह रावत, त्रिभुवन बिष्ट, प्रवीन जुयाल, राजेश भट्ट, बृजेश नेगी, कोच पवन पाल, अजय नैथानी, सुरेंद्र पुंडीर, सतीश भट्ट आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें: दून के मुक्केबाज पवन गुरुंग का इंडिया टीम में चयन

    यह भी पढ़ें: राहुल की गेंदबाजी के दम पर देहरादून की टीम फाइनल में पहुंची

    यह भी पढ़ें: स्पोर्टस कॉलेज के अनिल का इंडिया बॉक्सिंग कैंप में चयन