Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केदारधाम में बर्फबारी, दूसरे दिन भी पुनर्निर्माण कार्य बाधित

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Wed, 08 Feb 2017 02:00 AM (IST)

    केदारनाथ धाम में बीती शाम को मौसम ने पलटी मारी और फिर वहां बर्फबारी हुई। केदारपुरी में चार से पांच फुट तक बर्फ जमी है।

    केदारधाम में बर्फबारी, दूसरे दिन भी पुनर्निर्माण कार्य बाधित

    देहरादून, [जेएनएन]: सूबे में जहां सोमवार को धूप निखरी रही, लेकिन केदारनाथ धाम में शाम को मौसम ने पलटी मारी और फिर वहां जोरदार बर्फबारी हुई। केदारपुरी में चार से पांच फुट तक बर्फ जमी है। इसके चलते केदारनाथधाम में पुनर्निर्माण कार्य दूसरे दिन भी बाधित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, चमोली समेत अन्य जनपदों में चोटियों पर बर्फबारी के कारण पर्वतीय इलाकों में जबर्दस्त ठंड पड़ रही है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में सर्द हवा परेशान कर रही है। उधर, मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को सूबे में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि, न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है।

    यह भी पढ़ें: मौसम ने बदली करवट, ऊंची पहाड़ियों पर हुआ हिमपात

    मौसम की बदली करवट के बाद रविवार को सूबे में लगभग सभी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और चारधाम समेत तमाम चोटियों पर जोरदार बर्फबारी हुई। इससे सूबेभर में ठंडक में इजाफा हो गया। हालांकि, सोमवार को मौसम साफ रहा, लेकिन कहीं-कहीं आंशिक रूप से बादलों की मौजूदगी बनी रही। इस बीच शाम को केदारनाथ धाम में बादलों की आवक घनी हुई और इसके साथ ही शुरू हो गया बर्फबारी का सिलसिला। इससे वहां बर्फ की चादर और मोटी हो गई है।

    यह भी पढ़ें: गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में बर्फबारी, ठंडक बढ़ी

    केदारनाथ धाम में रविवार और फिर सोमवार को हुए हिमपात के बाद वहां चार से पांच फुट तक बर्फ जम गई है। ठंड के चलते वहां निर्माण कार्य में जुटे श्रमिकों को दूसरे दिन भी कमरों में 'कैद' रहना पड़ा। उधर, मौसम विभाग के अनुसार राज्य में फिलहाल मौसम शुष्क बना रहेगा। कुछ स्थानों पर आंशिक रूप से बादल भी रह सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के 150 गांव बर्फ से लकदक, राज्यभर में बढ़ी ठिठुरन