उत्तराखंड: चमोली और पिथौरागढ़ की चोटियों पर हिमपात
चमोली जिले में बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, औली समेत ऊंची चोटियों और पिथौरागढ़ में भी उच्च हिमालयी क्षेत्र में रुक रुककर बर्फबारी का सिलसिला चलता रहा।
देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड में मौसम खूब रंग बदल रहा है। कहीं चोटियों पर बर्फबारी तो निचले इलाकों में कहीं बादलों का घना डेरा तो कहीं आंशिक। यही नहीं, मैदानी क्षेत्रों में कोहरे की चादर भी। चमोली जिले में बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, औली समेत ऊंची चोटियों और पिथौरागढ़ में भी उच्च हिमालयी क्षेत्र में रुक रुककर बर्फबारी का सिलसिला चलता रहा।
वहीं, मैदानी इलाकों में कही हल्का तो कहीं घने कोहरे ने दिक्कत बढ़ाए रखीं। चमोली जिले में मंगलवार को मौसम दिनभर ही करवट बदलता रहा। ऊंची चोटियों पर रुक-रुककर दिनभर ही बर्फबारी का क्रम बना रहा, जबकि गोपेश्वर समेत निचले स्थानों में कभी चटख धूप निखरी तो कभी बूंदाबांदी होती रही।
यह भी पढ़ें: बर्फबारी के बाद शीतलहर की चपेट में उत्तराखंड
पिथौरागढ़ जिले का आलम भी कुछ ऐसा ही था। निचले क्षेत्रों में धूप थी तो उच्च हिमालयी क्षेत्र में घने बादल। पंचाचूली, राजरंभा, हंसलिंग सहित दारमा, व्यास, मल्ला जोहार, कैलास-मानसरोवर मार्ग के विभिन्न इलाकों में हिमपात होता रहा। दोपहर में मुनस्यारी सहित कुछ स्थानों पर बारिश भी हुई। बर्फबारी व बारिश के चलते इन क्षेत्रों में ठंडक काफी बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के 150 गांव बर्फ से लकदक, राज्यभर में बढ़ी ठिठुरन
वहीं, राज्य के अन्य क्षेत्रों में धूप निखरी रही, लेकिन देहरादून समेत कई स्थानों पर कहीं आंशिक तो कहीं घने बादल भी रहे। ऊधमसिंहनगर जिले में कुछ स्थानों पर कोहरे ने दिक्कतें बढ़ाए रखीं। मौसम विभाग के मुताबिक आगे एक दिन सूबे में मौसम शुष्क रहेगा। कहीं-कहीं आंशिक रूप से बादल भी रह सकते हैं। मैदानी क्षेत्रों खासकर उधमसिंह नगर, नैनीताल व हरिद्वार जनपदों में कुछ स्थानों पर कोहरा रह सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।