Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदरीनाथ और हेमकुंड में बर्फबारी, निचले इलाकों में ठंड बढ़ी

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Fri, 27 Jan 2017 09:07 AM (IST)

    चमोली जनपद बदरीनाथ और हेमकुंड साहेब में बर्फबारी शुरू हो गई है। वहीं, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जनपद के पहाड़ी इलाकों में भी आंशिक बर्फबारी हुई।

    बदरीनाथ और हेमकुंड में बर्फबारी, निचले इलाकों में ठंड बढ़ी

    देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद निचलते इलाकों में ठंड बढ़ गई है। चमोली जनपद बदरीनाथ और हेमकुंड साहेब में बर्फबारी शुरू हो गई है। वहीं, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जनपद के पहाड़ी इलाकों में भी आंशिक बर्फबारी हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि मौसम विभाग देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक 26 जनवरी की शाम अथवा रात से सूबे में अनेक स्थानों पर भारी वर्षा और तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई पर जोरदार बर्फबारी की संभावना है।

    यह भी पढ़ें: मौसम ने बदली करवट, ऊंची पहाड़ियों पर हुआ हिमपात

    इस चेतावनी को देखते हुए उत्तराखंड शासन भी अलर्ट पर है। मुख्य सचिव एस. रामास्वामी पहले ही सभी जिलाधिकारियों को स्थिति से निबटने के लिए जरूरी ऐहतियात बरतने के निर्देश दे चुके हैं। इस कड़ी में चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के उच्च हिमालयी क्षेत्र में आइटीबीपी को सतर्क किया गया है। वहीं, चमोली में बदरीनाथ और हेमुकंड साहिब सहित चोटियों पर बर्फबारी का सिलसिला भी शुरू हो गया।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 26 जनवरी को बर्फबारी और बारिश की आशंका

    मौसम के करवट बदलने के साथ ही राज्यभर में बादलों ने डेरा डाल लिया है और चमोली जिले से इन्होंने तेवर दिखाने भी शुरू कर दिए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के साथ ही साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते मौसम ने करवट बदली है। इस मर्तबा सिस्टम मजबूत है और राज्य में जोरदार वर्षा और बर्फबारी की संभावना बनी है।

    यह भी पढ़ें: नई टिहरी में सर्दी से नहीं मिल पा रही राहत

    खासकर उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, टिहरी, देहरादून और हरिद्वार जिलों में शाम अथवा शाम से अगले 24 घंटे कहीं-कहीं भारी वर्षा और तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई पर भारी बर्फबारी हो सकती है। हरिद्वार, पौड़ी और ऊधमसिंहनगर जनपदों में मूसलाधार बारिश व ओलावृष्टि के आसार हैं। 27 जनवरी को भी वर्षा और बर्फबारी की संभावना है।

    यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा में सुबह-शाम ठिठुरन, दिन में गुनगुनी तपिश