Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, छह आरोपी गिरफ्तार; दस बाइक बरामद

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Tue, 23 Aug 2016 07:00 AM (IST)

    ऋषिकेश में पुलिस ने क्षेत्र में सक्रिय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास दस बाइक बरामद की है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    ऋषिकेश, [जेएनएन]: कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में सक्रिय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया। इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 10 बाइक बरामद की है।


    कोतवाली में एसपी देहात श्वेता चौबे ने बताया कि आईडीपीएल व श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से दुपहिया वाहनों की चोरी की वारदातें बढ़ गई थीं। इसके लिए वरिष्ठ उप निरीक्षक गजेंद्र बहुगुणा के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने वाहन चोर गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इनके कब्जे से अब तक 10 बाइक बरामद हो चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-आवास विकास कॉलोनी में चोरों ने तोड़ा बंद मकान का ताला, एक लाख का माल किया पार

    यह गिरोह बाइकों के एक दूसरे में पार्ट बदलकर आगे बेच देता था। बाइक चोर गिरोह में नितेश आर्य लेबर कॉलोनी आईडीपीएल, नीरज आईडीपीएल, शाहिद अहमद लेबर कॉलोनी आईडीपीएल, जॉन कुमार चोपड़ा फारम श्यामपुर, शुभम लेबर कॉलोनी ऋषिकेश और विकास लेबर कॉलोनी ऋषिकेश शामिल हैं। यह सभी लोग मूल रूप से बिजनौर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। जिन्होंने लेबर कॉलोनी स्थित एक कच्चे घर में भूसे के ढेर के भीतर बाईके छुपा कर रखी थी।

    पढ़ें:-दून में कर रहा था चोरी, बिहार में बना रहा था बिल्डिंग