वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, छह आरोपी गिरफ्तार; दस बाइक बरामद
ऋषिकेश में पुलिस ने क्षेत्र में सक्रिय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास दस बाइक बरामद की है।
ऋषिकेश, [जेएनएन]: कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में सक्रिय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया। इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 10 बाइक बरामद की है।
कोतवाली में एसपी देहात श्वेता चौबे ने बताया कि आईडीपीएल व श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से दुपहिया वाहनों की चोरी की वारदातें बढ़ गई थीं। इसके लिए वरिष्ठ उप निरीक्षक गजेंद्र बहुगुणा के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने वाहन चोर गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इनके कब्जे से अब तक 10 बाइक बरामद हो चुकी हैं।
पढ़ें:-आवास विकास कॉलोनी में चोरों ने तोड़ा बंद मकान का ताला, एक लाख का माल किया पार
यह गिरोह बाइकों के एक दूसरे में पार्ट बदलकर आगे बेच देता था। बाइक चोर गिरोह में नितेश आर्य लेबर कॉलोनी आईडीपीएल, नीरज आईडीपीएल, शाहिद अहमद लेबर कॉलोनी आईडीपीएल, जॉन कुमार चोपड़ा फारम श्यामपुर, शुभम लेबर कॉलोनी ऋषिकेश और विकास लेबर कॉलोनी ऋषिकेश शामिल हैं। यह सभी लोग मूल रूप से बिजनौर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। जिन्होंने लेबर कॉलोनी स्थित एक कच्चे घर में भूसे के ढेर के भीतर बाईके छुपा कर रखी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।