Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइएमए की कमान संभालेंगे यह नए कमांडेंट, अनुभव के हैं धनी

    By raksha.panthariEdited By:
    Updated: Sun, 03 Sep 2017 08:54 PM (IST)

    देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी यानी आइएमए को नया कमांडेंट मिल गया है। ले. संजय कुमार झा आइएमए के नए कमांडेंट होंगे।

    आइएमए की कमान संभालेंगे यह नए कमांडेंट, अनुभव के हैं धनी

    देहरादून, [जेएनएन]: देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) को नया कमाडेंट मिल गया है। लेफ्टिनेंट जनरल संजय कुमार झा अब आइएमए के नए कमाडेंट होंगे। वह लेफ्टिनेंट जनरल एसके उपाध्याय की जगह लेंगे। ले. जनरल एसके झा अकादमी के 48वें कमांडेंट होंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइएमए कमांडेंट का पदभार संभालने से पहले लेफ्टिनेंट जनरल संजय कुमार झा पूर्वोत्तर में त्रिशक्ति कोर के चीफ जनरल ऑफिसर कमांडिंग थे। अलग-अलग मोर्चों का अनुभवी लेफ्टिनेंट जनरल संजय कुमार झा सोमवार से बतौर कमांडेंट आइएमए की कमान संभालेंगे। 

    गौरतलब है कि ले जनरल झा इससे पहले देश के विभिन्न मोर्चों पर तैनात रहे हैं। झा ने अपने 36 वर्ष के सैन्य अनुभवों के साथ सेना के कई अहम मोर्चों और पदों पर अपनी सेवाएं दी। वे असम राइफल सेक्टर में राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन और उत्तर-पूर्व में एक माउंटेन डिवीजन को भी कमांड कर चुके हैं। इसके अलावा कई अलग अलग ऑपरेशंस का भी हिस्सा रहे हैं। 

    आपको बता दें कि झा नेशनल डिफेंस एकेडमी और भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) से स्नातक हैं। उन्होंने कांगो में संयुक्त राष्ट्र मिशन में एक इन्फैंट्री ब्रिगेड के उप कमांडर और चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में भी काम किया है। अपनी निस्वार्थ सेवा के लिए, ले.जनरल झा को अति विशिष्ट सेवा मेडल, युद्ध सेवा मेडल, सेना मेडल, दो बार जीओसी-इन-सी कमेंडेशन कार्ड और वीकोस प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया है।

    यह भी पढ़ें: सैन्य अस्पताल में भर्ती पांच आइएमए कैडेट, दो कैडेट की हो चुकी है मौत

    यह भी पढ़ें: इंडियन मिलिट्री ऐकेडमी के एक और कैडेट की हुई मौत

    यह भी पढ़ें: ट्रेनिंग कैंप में दौड़ लगाते आइएमए कैडेट की मौत

    comedy show banner