Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेनिंग कैंप में दौड़ लगाते आइएमए कैडेट की मौत

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 18 Aug 2017 08:58 PM (IST)

    देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) के एक कैडेट की सहारनपुर (यूपी) में ट्रेनिंग के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई। अस्‍पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

    ट्रेनिंग कैंप में दौड़ लगाते आइएमए कैडेट की मौत

    देहरादून, [जेएनएन]: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के बादशाहीबाग में ट्रेनिंग कैंप में भाग ले रहे भारतीय सैन्य अकादमी के एक कैडेट की मौत हो गई। 10 किलोमीटर की दौड़ के वक्त उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। देहरादून के हरबर्टपुर स्थित लेहमन अस्पताल में उपचार के दौरान कैडेट ने दम तोड़ा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बादशाहीबाग में इन दिनों भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून की ट्रेनिंग चल रही है। शुक्रवार को 10 किलोमीटर रेस के दौरान भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून के कैडेट दीपक शर्मा पुत्र तीरथ राज शर्मा निवासी भटिंडा (पंजाब) अचानक बेहोश हो गया। कैडेट को उपचार के लिए देहरादून के विकासनगर स्थित लेहमन अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। कोतवाल एसएस नेगी, हरबर्टपुर चौकी प्रभारी रामनरेश शर्मा ने कैडेट के साथ आए सेना के अधिकारियों से घटनाक्रम की जानकारी ली। 

     

     यह भी पढ़ें: हरिद्वार में तीर्थ यात्रियों की बस पलटी, एक की मौत; 15 घायल

    यह भी पढ़ें: मसूरी में कार खाई में गिरी, एक की मौत, तीन घायल

    comedy show banner
    comedy show banner