Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमपात के बाद मसूरी में पाले का कहर, सड़कें हुई खतरनाक

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 13 Jan 2017 01:39 PM (IST)

    मसूरी में बर्फबारी के बाद पाला लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है और हादसों का कारण बन रहा है। क्षेत्र में तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया। पाला पड़ने से सड़कें खतरनाक हो गई हैं।

    Hero Image
    हिमपात के बाद मसूरी में पाले का कहर, सड़कें हुई खतरनाक

    मसूरी, [जेएनएन]: मसूरी में हुई बर्फबारी के बाद पाला लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। कड़ाके की ठंड के साथ ही पाला हादसों का भी कारण बन रहा है। क्षेत्र में तापमान शून्य से नीचे पहुंचा हुआ है और पाला पड़ने से सड़कें खतरनाक हो गई हैं। ऐसे में सड़कों पर वाहन चलाना और पैदल तक चलना मुश्किल हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार देर शाम हुए हिमपात के बाद रात्रि में मौसम खुलने से जमकर पाला गिरा। सड़कों पर पाला जमने लगा है, जिससे कई वाहन फिसले और पैदल चलते हुए भी कई लोग फिसलकर चोटिल हो गए।

    यह भी पढ़ें: काली नदी उद्गम स्थल पर जमी, बदरीधाम में बर्फबारी

    पाले के कारण मसूरी-धनोल्टी मोटर मार्ग वाहनों के लिए बंद कर दिया गया था, जो बाद में खोल दिया गया। उधर, मसूरी कैम्पटी मार्ग पर चकराता टोल चौकी से एमआइएस तक बर्फ के साथ ही पाला जमने से खतरनाक बना है। इस मार्ग पर भी अब यातायात सुचारु हो पाया।

    यह भी पढ़ें: बदरीनाथ धाम में बर्फबारी, निचले क्षेत्रों में खिली धूप

    नगर पालिका की ओर से गांधी चौक से जीरो प्वाइंट और चकराता टोल चौकी से आगे बर्फ व पाले के ऊपर चूना डाला गया। कंपनी गार्डन और हाथीपांव रोड पर भी पाले का प्रकोप है। वहीं मसूरी-थत्यूड़ मोटर मार्ग पर सुवाखोली से रौतू की बेली तक भी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप रही। इस कारण इस मोटर मार्ग से ग्रामीण क्षेत्रों से मसूरी को होने वाली दूध व सब्जियों की सप्लाई प्रभावित रही।

    यह भी पढ़ें: मुनस्यारी में बिगड़ा मौसम का मिजाज, चोटियों पर हिमपात

    यह भी पढ़ें: शीत की गिरफ्त में उत्तराखंड, चंपावत में ठंड से एक की मौत