काली नदी उद्गम स्थल पर जमी, बदरीधाम में बर्फबारी
समूचे उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पिथौरागढ़ जिले में काली समेत अन्य नदियां उद्गम स्थल पर जम चुकी हैं। अगले 24 घंटों में राज्य में मौसम शुष्क रहेगा।
देहरादून, [जेएनएन]: समूचे उत्तराखंड में शीतलहर चल रही है। बर्फबारी और बारिश के बाद कई इलाकों में पारा हिमांक से नीचे चल रहा है। पिथौरागढ़ जिले में काली समेत अन्य नदियां उद्गम स्थल पर जम चुकी हैं। यही नहीं, मुनस्यारी में दो दिन से पेयजल लाइनें जाम हैं, जिससे लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं।
वहीं, सूबे के अन्य इलाकों में भी सर्द हवा के थपेड़े मुसीबत का सबब बने रहे। इस बीच गुरुवार को बदरीनाथधाम व हेमकुंड साहिब के अलावा पिथौरागढ़ जिले में व्यास, कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग पर हिमपात हुआ। उधर, मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि, अनेक स्थानों पर 'कोल्ड डे कंडीशन' बनी रह सकती है।
यह भी पढ़ें: बदरीनाथ धाम में बर्फबारी, निचले क्षेत्रों में खिली धूप
बर्फबारी और बारिश का क्रम बना रहने से राज्य में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि तमाम इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चल रहा है। फिर चाहे वह पिथौरागढ़ जिले के विभिन्न इलाके हों गढ़वाल व कुमाऊं मंडल के दूसरे क्षेत्र। सर्दी ने बेहाल किया हुआ है। साथ ही दुश्वारियां भी बढ़ गई हैं। पिथौरागढ़ जिले को ही लें तो उच्चहिमालयी क्षेत्र में काली नदी समेत अन्य कई नदियां उद्गम स्थल पर जम चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: मुनस्यारी में बिगड़ा मौसम का मिजाज, चोटियों पर हिमपात
यही नहीं, निचले क्षेत्रों में नलों में पानी जमने लगा है। हिमनगरी मुनस्यारी में पारा शून्य से चार डिग्री नीचे है। इसके चलते पिछले दो दिन से नलों में जमा पानी बर्फ बन गया है। इसके अलावा खलिया से निकलने वाले नाले का पानी भी जम चुका है। इधर, मसूरी में भी नलों में पानी जमने के साथ ही कई जगह पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त भी हो गई हैं। ऐसी स्थिति राज्य के उन दूसरे क्षेत्रों की भी है, जहां पिछले शुक्रवार से गाहे-बगाहे बर्फबारी का सिलसिला बना हुआ है।
न सिर्फ पहाड़ बल्कि मैदानी इलाके भी मौसम के इस रंग से हलकान हैं। सर्द बयार के मैदानी क्षेत्रों में भी कंपकंपाहट खासी बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार पर्वतीय क्षेत्रों में कोल्ड डे कंडीशन है ही, मैदानी क्षेत्रों में यह बनी है। बताया गया कि शुक्रवार को भी इस स्थिति से निजात मिलने के आसार नहीं हैं। कोल्ड डे कंडीशन तब कहलाती है, जब न्यूनतम तापमान पांच और अधिकतम 15 डिग्री सेल्सियस से कम हो।
लुढ़कता पारा
स्थान, तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
मुनस्यारी, (-4)
मुक्तेश्वर, (-3.2)
नैनीताल, (-2.5)
टिहरी, (-2.2)
मसूरी, (-1)
पंतनगर, (-0.8)
चंपावत, 1.0
देहरादून, 3.0
यह भी पढ़ें: शीत की गिरफ्त में उत्तराखंड, चंपावत में ठंड से एक की मौत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।