Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का कार्य सात साल में होगा पूरा: एके पुथिया

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Sat, 24 Oct 2015 08:58 PM (IST)

    नॉर्दर्न रेलवे के महाप्रबंधक एके पुथिया ने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का कार्य सात साल में पूरा हो जाएगा। साथ ही हरिद्वार-देहरादून के बीच जल्‍द ही इलेक्ट्रिक लाइन का कार्य जल्‍द शुरू हो जाएगा।

    मसूरी। नॉर्दर्न रेलवे के महाप्रबंधक एके पुथिया ने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का कार्य सात साल में पूरा हो जाएगा। साथ ही हरिद्वार-देहरादून के बीच जल्द ही इलेक्ट्रिक लाइन का कार्य जल्द शुरू हो जाएगा।
    आज नॉर्दर्न रेलवे के महाप्रबंधक एके पुथिया मसूरी स्थित ओक ग्रोव स्कूल के 127वें एनुअल स्पोर्ट्स डे के उद्घाटन अवसर पर मसूरी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में रेलवे के विकास के लिए उत्तराखंड के मुख्य सचिव से बात हो चुकी है। हरिद्वार-देहरादून रेलवे लाइन के विकास के बीच में जंगल आदि की समस्या आ रही है। उत्तराखंड की सरकार को साथ लेकर इन्हें हल करने का प्रयास जारी है। हरिद्वार से देहरादून अभी तक 13 कोच की ही ट्रेन आ रही है। 24 कोच की ट्रेन देहरादून आए इसके लिए देहरादून-हरिद्वार के बीच लूप लाइन बिछायी जाएंगी। कुंभ कार्यों को देखते हुए हरिद्वार में कुंभ मेला अधिकारी की नियुक्ति की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए अर्द्धकुभ में 20 प्रतिशत अतिरिक्त ट्रेन चालने का प्रयास होगा। देहरादून में टैक्सी स्टेंड खाली करवाने के बाद वहां यात्रियों के लिए पार्किंग बनो का काम शुरू हो गया है। वहीं, उन्होंने कहा कि मसूरी बस स्टेंड पर उत्तराखंड रोडवेज का रेलवे से कोई विवाद नहीं है। रेलवे को जरूरत के लिए इसे खाली कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश में नया रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है।

    पढ़ें:-वेटिंग टिकट पर आरक्षित बोगी में सफर नहीं कर सकेंगे यात्री

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें