वेटिंग टिकट पर आरक्षित बोगी में सफर नहीं कर सकेंगे यात्री
रेल यात्रियों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही। त्योहारों के समय रुटीन गाडिय़ों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा। तत्काल टिकट का भी अकाल है। खिड़की में हाथ डालते ही वेटिंग टिकट मिल रहा। सुविधा स्पेशल में सुविधा तो कुछ नहीं है लेकिन किराया जरूर अधिक लग
लखनऊ। रेल यात्रियों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही। त्योहारों के समय रुटीन गाडिय़ों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा। तत्काल टिकट का भी अकाल है। खिड़की में हाथ डालते ही वेटिंग टिकट मिल रहा। सुविधा स्पेशल में सुविधा तो कुछ नहीं है लेकिन किराया जरूर अधिक लग रहा है। ऐसे में यात्री वेटिंग टिकट ले रहे हैं, लेकिन, वेटिंग की राह भी आसान नहीं रह गई है। रेल प्रशासन इसको लेकर सख्त हो गया है। अब आरक्षित बोगियों में चढ़े वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को जबरदस्ती उतारा जा रहा है।
फिलहाल, यह नया नियम गोरखपुर से हिसार (दिल्ली) जाने वाली 12555 गोरखधाम और गोरखपुर से एलटीटी जाने वाली 11016 कुशीनगर एक्सप्रेस में लागू है। रेल प्रशासन का कहना है कि रेलवे नियम के अनुसार वेटिंग टिकट पर आरक्षित बोगियों में यात्रा नहीं की जा सकती। यात्री उस टिकट पर जनरल बोगी में यात्रा कर सकते हैं। गोरखपुर से चलने वाली सभी महत्वपूर्ण गाडिय़ों में यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इस नई व्यवस्था से कंफर्म टिकट के यात्रियों की राह तो आसान हो गई है, लेकिन वेटिंग टिकट लेकर किसी तरह यात्रा पूरी करने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है। उनकी समझ में नहीं आ रहा कि आखिर क्या करें। उनका कहना है कि जब जनरल में ही यात्रा करनी है तो महीनों पूर्व आरक्षित टिकट क्यों लें। इस बाबत सीपीआरओ संजय यादव कहते हैं कि यह तो रेलवे का नियम है। निर्देशानुसार ही ट्रेनों में वेटिंग टिकट जारी किए जाते हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए ही इस व्यवस्था को लागू कराया जा रहा है। वेटिंग टिकट पर यात्री जनरल बोगी में यात्रा कर सकते हैं।
जुर्माना नहीं लेंगे, बोगी से उतार देंगे
यात्री वेटिंग टिकट ही नहीं साधारण टिकट पर भी अब आरक्षित बोगियों में यात्रा नहीं कर सकेंगे। टिकट परीक्षक यात्री से अब जुर्माना नहीं लेंगे बल्कि बोगी से उतार देंगे। अक्सर, यात्री साधारण टिकट लेकर आरक्षित बोगियों में चढ़ जाते हैं। जुर्माना देने के बाद वे उस बोगी के अधिकृत यात्री मान लेते हैं। लेकिन, अब ऐसा नहीं चलेगा। इसकी भी शुरुआत हो चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।