Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में अगले 24 घंटे के दौरान बारिश के आसार

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 16 Nov 2017 09:28 AM (IST)

    मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले चौबीस घंटे में उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश की संभावना है। साथ ही चार जिलों में ओलावृष्टि भी हो सकती है।

    उत्तराखंड में अगले 24 घंटे के दौरान बारिश के आसार

    देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अगले 24 घंटे में बारिश व बर्फबारी की संभावना है। चार जिलों में ओलावृष्टि व अन्य क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इस दौरान कई स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम का मिजाज बदलने से बुधवार को मैदानी इलाकों में दिन के समय सर्द हवाएं चलीं, जबकि सुबह के समय धुंध लगने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा। 

    मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ व रुद्रप्रयाग जिले के कई क्षेत्रों में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। जबकि बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमनोत्री समेत अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। 

    अनुमान लगाया जा रहा है कि पहाड़ों में बर्फबारी व ओलावृष्टि के कारण तापमान में गिरावट आ सकती है। साथ ही मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ सकती है।

    यह भी पढ़ें: पहाड़ की वादियों में इस तरह घोला जा रहा प्रदूषण का जहर

    यह भी पढ़ें: खतरे की घंटी: दिल्ली के करीब पहुंचा देहरादून का वायु प्रदूषण