Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहाड़ की वादियों में इस तरह घोला जा रहा प्रदूषण का जहर

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 10 Nov 2017 10:31 PM (IST)

    सीमांत जिला उत्तरकाशी की स्वच्छ वादियों में प्रदूषण का जहर घोला जा रहा है। यह स्थिति उन स्थानों की है, जहां इको सेंसटिव जोन है। बावजूद इसके यहां कचरे को जलाया जा रहा है।

    पहाड़ की वादियों में इस तरह घोला जा रहा प्रदूषण का जहर

    उत्तरकाशी, [मनोज राणा]: सीमांत जिला उत्तरकाशी की स्वच्छ वादियों में दिल्ली और हरियाणा जैसा जहर घोलने की तैयारी चल रही है। अगर जिम्मेदार समय पर नहीं चेते तो कहीं ऐसा न हो कि यहां भी जीवन रक्षक सांस में लोगों जहर मिले। ये बात इस लिए कह रहे हैं कि उत्तरकाशी में नगर क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक कूड़े का निस्तारण करने के बजाय उसे जला कर यहां की स्वच्छ वादियों में जहर घोला जा रहा है। यह स्थिति तब है जब उत्तरकाशी को इको सेंसटिव जोन में रखा गया है। यहां कूड़ा जलाना तो दूर प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तरकाशी नगर पालिका और निकटवर्ती ग्रामीण कस्बों में कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था बुरी तरह से बदहाल है। साथ ही उत्तरकाशी में प्लास्टिक युक्त कूड़े के निस्तारण की भी कोई व्यवस्था नहीं है। 

    उत्तरकाशी नगर व ग्रामीण क्षेत्र जोशियाड़ा, लदाड़ी, तिलोथ, कंसेण, भटवाड़ी, डुंडा सहित आदि क्षेत्रों में हर दिन कूड़ा निकलता है। नगर क्षेत्र का कूड़ा तेखला के गदेरे में डाला जाता है। यहां कूड़ा निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं। 

    तेखला के पास पिछले एक माह से कूड़े डंपिंग जोन में आग लगी हुई है। इसके कारण प्रदूषण फैल रहा है। तेखला के आसपास तो रात और सुबह के समय यह स्थिति हो जाती है कि लोगों के घरों के अंदर भी कूड़े का प्रदूषण घुस जाता है। 

    यहीं स्थित ग्रामीण कस्बे तिलोथ, जोशियाड़ा की है। जहां जिला पंचायत ने कूड़ेदान तो लगाए हैं, लेकिन कूड़ेदान से कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था नहीं है। इस कारण कूड़ा कूड़ेदान में ही जलाया जा रहा है। यह क्षेत्र इको सेंसटिव जोन में आता है। यहां एनजीटी के निर्देश अनुसार यहां कूड़ा जलाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। उसके बावजूद भी जिला पंचायत और नगर पालिका एनजीटी के आदेशों और निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहा है।

    जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी कबूल चंद ने बताया कि सफाई कर्मचारियों को कूड़ेदान के अंदर आग नहीं लगाने की सख्त हिदायत दी गई है। असमाजिक तत्वों की हरकतों के कारण कूड़ेदान में आग लगी होगी। 

    नगर पालिका के ईओ ने बताया कि तेखला के डंङ्क्षपग जोन में आग कैसे लग रही है, इसका पता नहीं चल पा रहा है। कुछ दिन पहले ही आग को बुझाया गया। 

    वहीं जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान के मुताबिक तेखला के डंपिंग जोन में आग लगने की शिकायतें पहले भी आई थी। अग्निशमन विभाग की गाड़ी भेज कर आग को बुझाया था। फिर से आग लगी है तो इसे भी बुझाया जाएगा। नगर पालिका व जिला पंचायत को कूड़े के विधिवत ढंग से निस्तारण के निर्देश भी दिए हैं। 

    यह भी पढ़ें: खतरे की घंटी: दिल्ली के करीब पहुंचा देहरादून का वायु प्रदूषण

    यह भी पढ़ें: गंगा में मिल रहे नालों पर श्रीश्री रविशंकर ने जताई चिंता

    यह भी पढ़ें: दून की वादियां प्रदूषण की मार से होने लगी बेहाल, शोर पहुंचा चेतावनी स्तर पर