Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवाओं में देशभक्ति का जज्बा पैदा करने की एक कोशिश

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 12 Aug 2017 10:52 PM (IST)

    ऋषिकेश में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में प्रयत्न संस्था ने एक रैली का आयोजन किया। इस दौरान युवा पीढ़ी में देशभक्ति का जज्बा पैदा करने की कोशिश की गर्इ।

    युवाओं में देशभक्ति का जज्बा पैदा करने की एक कोशिश

    ऋषिकेश, [जेएनएन]: देहरादून जिले के ऋषिकेश में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर सामाजिक संस्था प्रयत्न ने लक्ष्मण झूला क्षेत्र में तिरंगा रैली निकाली। रैली में क्षेत्र के कर्इ विद्यालयों के छात्र-छात्राओं समेत बड़ी संख्या में नागरिकों ने शिरकत की। 

    लक्ष्मण झूला से प्रारंभ हुर्इ इस रैली में भारत माता की जय और आजादी के शहीदों की जयकार की गूंज सुनार्इ दी। रैली का समापन स्वर्ग आश्रम में राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस दौरान प्रयत्न संस्था के अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता ने कहा कि नई पीढ़ी में देशभक्ति का जज्बा पैदा करने के लिए संस्था द्वारा यह प्रयास किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस अवसर पर संस्था के नगर अध्यक्ष नेहाल हाशिम, नगर पंचायत अध्यक्ष शकुंतला राजपूत, भरत लाल, गुरुपाल बत्रा, देवेंद्र राणा, गजेंद्र नगर आदि उपस्थित रहे।

    यह भी पढें: दून के इन सतायु ने देखा ब्रिटिशर्स का पतन और भारत का उदय

    यह भी पढ़ें: कोटद्वार में 'महात्मा' को जीवंत रखे हैं स्वतंत्रता के ये सारथी

    यह भी पढ़ें: साढ़े छह हजार फीट ऊंची पहाड़ी को हराभरा करने को आगे आए युवा