Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका की तर्ज पर यहां के ग्रामीण खड़ा करेंगे अपना प्रत्याशी

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 06 Dec 2016 01:43 PM (IST)

    राजनेताओं की वायदाखिलाफी से आहत पुरोला विधानसभा सीट की 68 ग्राम पंचायतों के लोग 2017 के विस चुनाव में अपना प्रत्याशी खुद तय करने के लिए उठ खड़े हुए है ...और पढ़ें

    Hero Image

    देहरादून, [दिनेश कुकरेती]: कहां अमेरिका और कहां सुदूर हिमालय में स्थित सीमांत उत्तरकाशी जिले का पुरोला ब्लाक। अमेरिका में साक्षरता की दर 99 फीसद है तो पुरोला में महज 63 फीसद। इस 63 फीसद में भी बड़ी संख्या सिर्फ अक्षर ज्ञान वालों की है। लोकतंत्र को लेकर भी पुरोला के लोगों में शायद ही वैसी चातुर्यभरी समझ होगी, जैसी कि अमेरिका के लोगों में।
    बावजूद इसके राजनेताओं की वायदाखिलाफी से आहत पुरोला विधानसभा सीट की 68 ग्राम पंचायतों के लोग 2017 के विस चुनाव में अपना प्रत्याशी खुद तय करने के लिए उठ खड़े हुए हैं। इसके लिए उन्होंने अमेरिका की तर्ज पर बाकायदा इलेक्टोरल कॉलेज (निर्वाचक मंडल) बनाए हैं। जो जनता के प्रत्याशी पर अंतिम मुहर लगाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-लाचारी छोड़कर हौसले ने जगाया विश्वास, हारे मुश्किल भरे हालात
    उत्तराखंड के सियासी हालात किसी से छिपे नहीं हैं। राज्य गठन से लेकर अब तक के 16 सालों में राजनीतिक दलों ने जनता को निराश करने के सिवा और कुछ भी नहीं किया।

    पढ़ें- मोदी को लिखे पत्र का कमाल, डिजीटल बनेगा अजय का गांव
    ऐसे में लोग सूबे की राजनीतिक तस्वीर बदलना चाहते हैं, लेकिन उन्हें कोई राह नहीं सूझ रही। ऐसी मायूसी के बीच पुरोला विधानसभा क्षेत्र की 68 ग्राम पंचायतों के लोगों की राजनीतिक दलों को सबक सिखाने के लिए की गई पहल भविष्य के लिए उम्मीद जगाने वाली है।

    पढ़ें-नशे के खिलाफ आवाज उठाकर महिलाओं के लिए 'परमेश्वर' बनी परमेश्वरी
    इसके लिए इन ग्राम पंचायतों के लोगों ने बीते 27 नवंबर को मोरी में महापंचायत आयोजित की। इस दौरान 13 दावेदारों ने प्रत्याशी बनने के लिए अपना आवेदन प्रस्तुत किया, लेकिन इनमें से वास्तविक प्रत्याशी कौन होगा, इसका फैसला चार निर्वाचक समितियां करेंगी। जो मोरी की चारों न्याय पंचायतों के लिए महापंचायत की ओर से गठित की गई हैं।
    समितियां इन दिनों दावेदारों के नाम पर जनता के बीच जाकर रायशुमारी कर रही हैं। 23 दिसंबर तक प्रत्याशी के नाम पर अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा, जो सर्वमान्य होगा।

    PICS: इस भारतीय ने अमेरिका में जीते 3.4 करोड़
    ऐसे बने इलेक्टोरल कॉलेज
    एसएसबी के पूर्व कमांडेट हरवंत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित महापंचायत में 400 ग्रामीणों ने भाग लिया। सबसे पहले सभी पंचायतों से दो-दो सदस्य चुने गए। इनकेसामने दावेदारों ने आवेदन प्रस्तुत किए।
    दावेदारों को परखने के लिए न्याय पंचायत स्तर पर बनी समितियों के अध्यक्ष क्षेत्र के इष्ट कर्ण देवता, मासू देवता, सोमेश्वर देवता, कौल देवता व सिर गुडिया महाराज के पुजारी बनाए गए हैं।

    पढ़ें-महिलाओं के जीवन को 'अर्थ' दे रही उत्तराखंड की पुष्पा
    इस तरह होगा प्रत्याशी का चयन
    समितियों के सदस्य अपनी-अपनी न्याय पंचायत के गांव-गांव का भ्रमण कर जनता की राय लेंगे। 13 में से जिस दावेदार पर आम सहमति बनेगी, वही जनता की ओर से अधिकृत प्रत्याशी होगा।
    इन दावेदारों में प्रकाश देवनाटा, चमन लाल, सैंजू राम, मोहन लाल भुराटा, गुलाबिया लाल, उमेंद्र, सुरेंद्र, अमृत नागर, सरुती लाल, भाग चंद, कमलेश, दुर्गेश व राम लाल शामिल हैं।
    पढ़ें- उत्तराखंड के इस लाल ने अमेरिका में जीता 3.4 करोड़ का अवार्ड