अब 24 तक पुराने नोटों पर वाहन टैक्स जमा करने की छूट
उत्तराखंड परिवहन विभाग नेवाहन टैक्स पुराने नोटों पर जमा करने की तारीख 14 नवंबर से बढ़ाकर 24 नवंबर कर दी है। वहीं बिजली बिल पर असमंजस बना हुआ है।
देहरादून, [जेएनएन]: केंद्र सरकार ने पांच सौ और हजार के नोट पर आवश्यक सेवा को मिली छूट 24 नवंबर तक बढ़ा दी है। इसके साथ ही उत्तराखंड परिवहन विभाग ने भी वाहन टैक्स पुराने नोटों पर जमा करने की तारीख 14 नवंबर से बढ़ाकर 24 नवंबर कर दी है।
आरटीओ सुधांशु गर्ग ने कहा कि जिन लोगों ने अब तक टैक्स नहीं दिया, या वाहन पंजीकृत नहीं कराए, वे आरटीओ व एआरटीओ दफ्तर जाकर जल्द टैक्स जमा सकते हैं। इससे विभाग को बकाये के रूप में बड़ा राजस्व मिल सकता है।
पढ़ें: उत्तराखंड के लोग बोले, ये मोदी का 'फाइनेंशियल स्ट्राइक'
बिजली बिल पर असमंजस
पुराने नोटों पर बिजली बिल 24 नवंबर तक जमा होंगे कि नहीं, इस पर असमंजस बरकरार है। ऊर्जा निगम के निदेशक मानव संसाधन पीसी ध्यानी ने बताया कि अभी तक बिल पुराने नोटों पर जमा करने का नोटिफिकेशन नहीं हुआ है। नोटिफिकेशन जारी होते ही बिल जमा करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
पढ़ें: अकेले रानीखेत में तीन दिनों के भीतर जमा हुए 27 करोड़ रुपये
पूर्व सांसद कर रहे अपील
भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद तरुण विजय राजधानी दून में भाजपा का अकेला चेहरा हैं जो बैंकों में जाकर आमजन की मदद कर रहे। कतार में खड़े लोगों को वह पानी पिला रहे और बैंक अधिकारियों का लगातार कार्य के लिए अभिनंदन कर रहे। यही नहीं, वह लोगों से प्रधानमंत्री की इस मुहिम में बढ़-चढ़कर सहयोग करने की अपील भी कर रहे।
PICS: पांच सौ और हजार के नोट बंद होने से उत्तराखंड में हाहाकार
एक दिन में गायब हुए कांग्रेसी
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने देशभर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से यह अपील की थी कि बैंक की कतार में खड़े आमजन की सहायता की जाए। उन्हें पानी पिलाया जाए और फार्म भरने में मदद की जाए।
अपील पर रविवार को दून में जरूर कुछ कांग्रेसी सड़कों पर उतरे मगर अगले ही दिन यह जोश ठंडा पड़ गया। एटीएम की कतार में लगे लोगों की मदद करने को कांग्रेसी चेहरे गायब रहे।
बैंक बंद, एटीएम में मचा हाहाकार, देखें तस्वीरें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।