अकेले रानीखेत में जमा हुए 27 करोड़ रुपये
हम पूरे देश नहीं सिर्फ अल्मोड़ा जनपद की बात कर रहे हैं। यहां पर्यटन नगरी रानीखेत के एसबीआई बैंक में ही तीन दिनों के भीतर 27 करोड़ रुपये बैंक में जमा किए गए।
रानीखेत, [जेएनएन]: पूरे उत्तराखंड नहीं सिर्फ अल्मोड़ा जनपद की पर्यटन नगरी में ही तीन दिनों के भीतर 27 करोड एसबीआई शाखा में जमा कराए जा चुके हैं। वहीं पांच सौ व एक हजार रुपये के नोटों के बदले 56 लाख रुपये छोटे नोटों के रूप में दिये गए। इसके अलावा तीन सौ उपभोक्ताओं ने एटीएम से प्रति व्यक्ति दो हजार के हिसाब से छह लाख रुपये निकाले।
बीती आठ नवंबर की मध्यरात्रि से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काले धन पर नकेल के उद्देश्य से देशभर में पांच सौ व एक हजार रुपये के नोटों बंद करने के निर्देश दिये थे। नौ नवंबर को रानीखेत स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) शाखा में पांच करोड रुपये जमा किये गए।
पढ़ें-नोट को भूलकर नमक लेने दौड़े लोग, जानिए क्यों...
जबकि पांच सौ व एक हजार रुपये के पुराने नोटों को जमा करा बदले में सौ व पचास रुपये के 17 लाख रुपये बांटे गए। मुख्य प्रबंधक शेखर कांडपाल के अनुसार विभिन्न शाखाओं को मिला कर लगभग दस करोड़ रुपया बैंक में जमा किया गया है। वहीं 17 लाख रुपया एक्सचेंज किया गया।
पढ़ें: दो दिन के लिए उधारी पर हो गई जिंदगी
एटीएम से प्रति व्यक्ति दो हजार की राशि के हिसाब से छह लाख रुपये निकाले भी गए। बीते रोज 12 करोड रुपये जमा जबकि एक्सचेंज काउंटर पर बंद हो चुके पांच सौ व एक हजार रुपये के नोटों के बदले 22 लाख रुपये के छोटे नोट उपभोक्ताओं को बांटे गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।