Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंबे समय से डटे अधिकारी हटाएं जाएं: सतपाल महाराज

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 29 Apr 2017 04:02 AM (IST)

    पर्यटन एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने विभागों से ऐसे अधिकारियों की सूची तलब की और तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। ...और पढ़ें

    Hero Image
    लंबे समय से डटे अधिकारी हटाएं जाएं: सतपाल महाराज

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]:  लंबे समय से सुविधाजनक स्थानों पर जमे अधिकारियों के 15 दिन के भीतर तबादले किए जाएंगे। पर्यटन एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने विभागों से ऐसे अधिकारियों की सूची तलब की और तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के आरोप वाले कार्मिकों के विरुद्ध की जारी कार्रवाई की प्रगति से उन्हें निरंतर अवगत कराने के निर्देश विभागाध्यक्षों को दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने गुरुवार को अपने अधीनस्थ विभागों में संबद्धीकरण के तहत तैनात कार्मिकों को उनके मूल तैनाती स्थलों पर तत्काल वापस भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कुछ लोग पहुंच और धनबल के बूते लंबे समय से सुविधाजनक स्थानों में संबद्ध हैं। इससे उनके मूल नियुक्ति वाले स्थानों पर कार्य प्रभावित हो रहे हैं। 

    इन कार्मिकों की सेवाओं का लाभ भी ग्रामीणों को नही मिल पा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि पांच वर्षों से एक ही स्थान पर कार्यरत अधिकारियों और कर्मियों का स्थानांतरण नियमावली के अनुसार किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और अनियमितताओं में लिप्त कार्मिकों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने और संबद्धीकरण समाप्त करने का अनुपालन कर उन्हें अवगत कराया जाए। 

    उन्होंने पांच वर्ष से अधिक ठहराव वाले अधिकारियों और कार्मिकों के स्थानांतरण 15 दिन में करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि तय अवधि में कार्रवाई नहीं की गई तो विभागाध्यक्षों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: केंद्र से 714 करोड़ की परियोजना को मंजूरी का आग्रह

    यह भी पढ़ें: लालबत्ती उतारने से खत्म नहीं होता वीआइपी कल्चर: डॉ. इंदिरा हृदयेश

    यह भी पढ़ें: टूरिज्म सर्किट में होंगे उत्तराखंड के महाभारतकालीन स्थल