Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड की एवरेस्ट विजेता नुंग्शी और ताशी मलिक नॉर्वे में हुई सम्मानित

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 18 Feb 2017 07:30 AM (IST)

    माउंट एवरेस्ट सहित दुनिया के सात सर्वोच्च शिखरों को फतह करने वाली उत्तराखंड की पर्वतारोही जुड़वा बहनों नुंग्शी व ताशी मलिक को नॉर्वे में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया।

    उत्तराखंड की एवरेस्ट विजेता नुंग्शी और ताशी मलिक नॉर्वे में हुई सम्मानित

    देहरादून, [जेएनएन]: माउंट एवरेस्ट सहित दुनिया के सात सर्वोच्च शिखरों को फतह करने वाली पर्वतारोही जुड़वा बहनों नुंग्शी व ताशी मलिक को नॉर्वे में सम्मानित किया गया।

    नॉर्वे स्थित इंडियन हाउस में भारतीय दूतावास देबराज प्रधान ने जुड़वा बहनों को उनकी उपलब्धि के लिए सम्मानित किया। नॉर्वे में फिनसे 1222 की ओर से मिले निमंत्रण पर पहुंची नुंग्शी व ताशी ने एक्सपलोरर फेस्टिवल में भाग लिया।

    यह भी पढ़ें: नुंग्शी-ताशी ने न्यूजीलैंड के माउंट कुक पर फहराया तिरंगा

    नॉर्वे की राजधानी ओसलो पहुंचने पर वहां के प्रमुख चैनल टीवी 2 के गुड मॉर्निंग नॉर्वे शो में भी जुड़वा बहनों ने साक्षात्कार दिया। दून की जुड़वा बहने नुंग्शी-ताशी मलिक तीन बार गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: साधारण से परिवार में जन्मी पूजा का कारनामा असाधारण

    2016 में उन्हें आइसलैंड में लेफ एरिक्सन यंग एक्सपलोरर्स अवार्ड और तेनजिंग नॉर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंडः एवरेस्ट विजेता नुंग्शी-ताशी को मिला यंग एक्सप्लोरर अवार्ड

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में एडवेंचर स्पोर्टस की ब्रांड एंबेसेडर बनेंगी ताशी और नुंग्शी

    comedy show banner
    comedy show banner