Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मसूरी में 1914 में अस्तित्व में आया था उत्तर भारत का पहला सिनेमा हॉल

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Thu, 14 Jul 2016 11:12 AM (IST)

    उत्तर भारत का पहला पिक्चर पैलेस वर्ष 1914 में मसूरी में अस्तित्व में आया था। इस पिक्चर पैलेस का नाम द इलेक्ट्रिक पिक्चर पैलेस था।

    मसूरी, [सूरत सिंह रावत]: वर्ष 1914 में मसूरी में उत्तर भारत का पहला द इलेक्ट्रिक पिक्चर पैलेस अस्तित्व में आया था। तब मसूरी की आबादी 6552 हुआ करती थी।

    यह दौर मूक फिल्मों का था और फिल्म दिखाए जाने के समय पार्श्व में बैंड बजता था। साठ के दशक में मसूरी में सात सिनेमा हाल हो गए, लेकिन 20वीं सदी के आखिर में यहां एक भी सिनेमा हाल नहीं बचा। ..लगभग 20 साल बाद एक अछी खबर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-इस मंदिर के शिल्पी के राजा ने कटवा दिए हाथ, अब लोग नहीं करते पूजा
    अब मसूरी को ‘रिट्ज’ नाम एक मल्टीप्लेक्स सिनेमा हाल मिल रहा है, जिसका शुभारंभ आज होगा। इतिहासकार जय प्रकाश उत्तराखंडी बताते हैं कि 1914 में खुले द इलेक्टिक पिक्चर पैलेस में पहली फिल्म ‘द होली नाइट’ दिखाई गई थी। बाद में मसूरी में जुबली, बसंत पैलेस, रॉक्सी सिनेमा, कैपिटल, रियाल्टो व मैजेस्टिक नाम से सिनेमा हाल खुले और साठ के दशक तक इनकी संख्या हो गई।

    पढ़ें:-मसूरी में है 189 साल पूराना कुआं, आज भी बुझा रहा लोगों की प्यास

    इन सभी में फिल्मों का प्रदर्शन हुआ करता था। लेकिन, वक्त ने करवट बदली और 20वीं सदी के आखिर तक एक के बाद एक सिनेमाहाल बंद होने लगे। द इलेक्टिक पिक्चर पैलेस पर भी सदी के अंतिम दशक में ताला पड़ गया और प्रसिद्ध पर्यटन नगरी सिनेमा हाल विहीन हो गई।

    पढ़ें:-देहरादून में एक ऐसा कुआं, जहां से आती अजीब-अजीब आवाजें...