देहरादून में पारा 35 डिग्री के पार, टूटा छह साल का रेकार्ड
उत्तराखंड के पहाड़ और मैदान दोनों ही इन दिनों खूब तप रहे हैं। सोमवार को सूरज ने ऐसे कोड़े बरसाए कि जुबां से यही शब्द निकले उफ, ये गर्मी।
देहरादून, [जेएनएन]: उछल रहा पारा न सिर्फ हलकान कर रहा, बल्कि रेकार्ड भी तोड़ने की ओर भी अग्रसर है। उत्तराखंड का सूरतेहाल कुछ ऐसा ही है। पहाड़ और मैदान दोनों ही इन दिनों खूब तप रहे हैं। सोमवार को सूरज ने ऐसे कोड़े बरसाए कि जुबां से यही शब्द निकले उफ, ये गर्मी।
रुड़की में सबसे अधिक 37 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया, जबकि देहरादून में पारे ने छह साल का रेकार्ड तोड़ दिया। देहरादून में अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मार्च में 2011 से अब तक का सर्वाधिक है। उधर, मौसम विभाग की मानें तो पारे के लिहाज से फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं है। अगले तीन दिनों में इसमें दो से तीन डिग्री का और उछाल आने की संभावना है।
चढ़ते पारे का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि राज्यभर में तापमान सामान्य से छह-सात डिग्री सेल्सियस अधिक चल रहा है। पर्वतीय इलाकों में अधिकतम 24 से 28 और न्यूनतम तापमान 11 से 14 डिग्री के बीच है। इसी प्रकार मैदानी क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 15 से 18 और अधिकतम पारा 33 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच झूल रहा है।
जाहिर है, मैदानी इलाके गर्मी से सर्वाधिक हलकान हैं और अब हवा में भी गर्माहट महसूस होने लगी है। सोमवार को भी आलम इससे जुदा नहीं रहा। पहाड़ से लेकर मैदान तक पारे खूब उछाल भरी।
सोमवार को मुख्य स्थानों में तापमान
स्थान-------अधिकतम-------न्यूनतम
रुड़की-----------37.0-----------17.8
देहरादून--------35.4------------16.2
हरिद्वार--------34.0------------15.4
पंतनगर---------33.2------------14.0
अल्मोड़ा---------28.0-----------11.0
पिथौरागढ़-------27.5-----------13.4
उत्तरकाशी-------26.4-----------13.1
मसूरी-----------26.0-----------12.0
मुक्तेश्वर--------25.4-----------12.3
नैनीताल---------25.2-----------14.0
नई टिहरी--------24.4-----------13.0
चंपावत-----------24.5-----------12.0
(तापमान डिग्री सेल्सियस में)
दून में मार्च में पारा
वर्ष-----------अधिकतम तापमान
2011-----------31.7
2012-----------34.0
2013-----------31.0
2014-----------31.2
2015-----------32.7
2016-----------34.6
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।