Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एक पेनाल्टी मिस करने पर मेसी का संन्यास लेना दुर्भाग्यपूर्ण: बाइचुंग भूटिया

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Sat, 09 Jul 2016 12:49 PM (IST)

    उत्तराखंड सुपर लीग के ब्रांड अंबेसडर बाइचुंग भूटिया ने कहा कि मेसी के संन्यास लेने की घोषणा दुर्भाग्यपूर्ण है। एक पेनाल्टी मिस करने पर फुटबाल से संन्‍यास ले लेना ठीक नहीं।

    देहरादून, [जेएनएन]: एक पेनाल्टी मिस करने पर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी लियोन मेसी के संन्यास लेने की घोषणा ने सभी को अचंभित किया है। उनमें अभी काफी खेल बचा है। उन्हें संन्यास न लेकर देश के लिए खेलना चाहिए। यह कहना है कि भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान और पहली बार आयोजित होने जा रही उत्तराखंड सुपर लीग के ब्रांड अंबेसडर बाइचुंग भूटिया का।

    आज राजा राममोहन राय अकेडमी में चल रहे बाइचुंग भूटिया फुटबाल स्कूल के प्रशिक्षुओं और छात्रों से मिलने पहुंचे बाइचुंग भूटिया पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में फुटबाल का स्तर उठा है। खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा टूर्नामेंट खेलने को मिल रहे है। इससे उन्हें प्लेटफार्म मिल रहा है।
    पढ़ें:-SGRR पीजी कॉलेज में बनेंगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का एथलेटिक्स ट्रैक
    राज्य फुटबाल संघों को करना पड़ेगा ज्यादा काम
    बाइचुंग भूटिया का मानना है कि फुटबाल के विकास को राज्य फुटबाल संघों को ज्यादा काम करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भारत में फुटबाल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, लेकिन उन्होंने उचित प्रोत्साहन और प्लेटफार्म देने के लिए संघों को ग्रासरूट लेवल से ही कार्य योजना बनानी होगी। कहा कि पहले स्कूल स्तर पर सुब्रतो कप होता था। अब इसके साथ ही अलग-अलग आयु वर्ग में प्रतियोगिताएं होने लगी है। यह फुटबाल के लिए अच्छा है।

    कोच को भी मिले ट्रेनिंग
    उन्होंने कहा कि विदेशों में खिलाड़ियों को छोटी उम्र से ही सपोर्ट मिलना शुरू हो जाता है। इसलिए वह हमसे आगे हैं। उनके पास क्वालीफाइड कोच हैं। देश में भी कोचों के लिए भी ट्रेनिंग प्रोग्राम होना चाहिए। अच्छे कोच होंगे तो वह अच्छे खिलाड़ी तैयार कर सकेंगे। इस दिशा में फुटबाल फेडरेशन की ओर से लाइसेंस कोर्स शुरूआत अच्छी पहल है।

    अंडर-17 विश्वकप से आएगा फुटबाल में बदलाव
    भारत में 2017 में होने वाले फीफा अंडर-17 विश्वकप फुटबाल को लेकर बाइचुंग भूटिया उत्साहित है। उन्होंने कहा कि पहली बार हो रहे इस आयोजन से निश्चित तौर पर फुटबाल के प्रति लोगों में जागरुकता आएगी। कहा कि मुकाबले कड़े होंगे। भारतीय टीम की तैयारी चल रही है। उम्मीद की जा सकती है कि मेजबान होने के नाते भारत अच्छा प्रदर्शन करेगा।

    उत्तराखंड में फुटबाल से काफी उम्मीदें
    बाइचुंग भूटिया का मानना है कि सिक्किम, मिजोरम के साथ ही उत्तराखंड में काफी अच्छी फुटबाल हो रही है। कहा कि यहां से कई दिग्गज खिलाड़ी निकले हैं जिन्होंने देश का गौरव बढ़ाया है। कहा कि उत्तराखंड सुपर लीग का आयोजन फुटबाल के विकास में सहायक होगा। कहा कि इस आयोजन से खिलाड़ियों को आगे आने का मौका तो मिलेगा ही, साथ ही में खेलप्रेमियों में खेल प्रति उत्साह जागेगा।
    पढ़ें: पछवादून एफसी ने डीएमके एफसी को हराया
    फ्रांस को मिल सकता है मेजबान होने का लाभ
    यूरो कप में फ्रांस और पुर्तगाल के बीच होने वाले हाई वोल्टेज फाइनल पर बाइचुंग भूटिया का कहना है कि मुकाबला कड़ा होगा। दोनों टीमों ने जबरदस्त खेल दिखाया है। किसी एक के जीतने की भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है। यह जरूर है कि फ्रांस को मेजबान होने का लाभ मिल सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-दून स्ट्राइकर्स व वीबीसीए में होगी खिताबी भिड़ंत