स्कूल जा रहे मासूम को उठा ले गया तेंदुआ, तलाश रहे लोग
देहरादून जिले में एफआरआइ के पास बाजावाला के जंगल में एक तेंदुआ स्कूल जा रहे मासूम बच्चे को उठा ले गया। इससे क्षेत्र में दहशत फैल गई।
देहरादून, [जेएनएन]: आज सुबह एफआरआइ के पास बाजावाला के जंगल में एक तेंदुआ स्कूल जा रहे मासूम बच्चे को उठा ले गया। ग्रामीण बच्चे की तलाश में जंगल में कॉम्बिंग कर रहे। इसमें पुलिस और वन विभाग के अधिकारी भी शामिल हैं।
आज सुबह तेंदुए द्वारा बच्चे को उठाकर ले जाने की सुचना के बाद फुलसनी मसन्दवाला क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इस पर सैकड़ों को लोग मौके पर एकत्र हो गए। लोग जंगल में कॉम्बिंग कर रहे।
कौलागढ़ निवासी मनीष चौहान के अनुसार फुलसनी पुल के पास उनका कंस्ट्रक्शन चल रहा है। आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे पुल से ऊपर उन्होंने तेंदुए को देखा। तेंदुआ मुहं में एक बच्चे को दबाए हुए था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।