Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंगन में खेल रही बच्‍ची को उठा ले गया तेंदुआ, झाड़ियों में मिला शव

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 21 Feb 2017 05:04 AM (IST)

    टिहरी जिले के जाखणीधार ब्‍लॉक के ग्राम कस्‍तल में तेंदुए ने एक छह साल की बच्‍ची को निवाला बना लिया। ग्रामीणों ने आदमखोर तेंदुए को मारने की मांग की है।

    Hero Image
    आंगन में खेल रही बच्‍ची को उठा ले गया तेंदुआ, झाड़ियों में मिला शव

    टिहरी, [जेएनएन]: आज शाम घर के आंगन में खेल रही छह साल की बच्ची को तेंदुआ उठा कर ले गया। ग्रामीणों को उसका शव पास ही झाड़ियों में मिला। ग्रामीणों ने तेंदुए को मारने की मांग की है।

    घटना आज शाम करीब सात बजे जाखणीधार ब्लॉक के ग्राम कस्तल की है। रेणुका (छह साल) पुत्री स्व धर्म सिंह घर के आंगन में खेल रही थी। इसी दौरान घात लगाकर बैठा तेंदुआ उसे उठाकर ले गया। शोर होने पर परिजनों और ग्रामीणों ने बच्ची की खोज की। इस दौरान पास के झाड़ियों से बच्ची का आधा खाया हुआ शव मिला। इससे परिजनों के रो रोकर बुरा हाल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: हरिद्वार-देहरादून रेलवे ट्रैक पर मिला जख्मी तेंदुआ

    ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ कई दिनों से गांव के आस-पास दिखाई दे रहा था। इस संबंध में कई बार वन विभाग को सूचित किया गया, लेकिन वन विभाग ने कोई पिंजरा नहीं लगाया। वहीं, ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के साथ आदमखोर तेंदुए को मारने की मांग की है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 16 साल में 448 बच्चे बने वन्यजीवों के शिकार