Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मसूरी में तेंदुए ने होटलकर्मी पर किया हमला, दहशत में लोग

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Thu, 17 Nov 2016 02:03 PM (IST)

    मसूरी में बीती रात एक तेंदुए ने होटलकर्मी पर हमला कर दिया। गनीमत यह रही होटल कर्मी के जैकेट से उसकी जान बच गई। तेंदुए के हमले से लोगों में दहशत है।

    मसूरी, [जेएनएन]: बीती रात मसूरी के लाइब्रेरी बाजार में एक तेंदुए ने होटलकर्मी पर हमला कर दिया। इस हमले में होटलकर्मी की जैकेट फट गई। इसके बाद तेंदुआ वहां से भाग गया। इसे लोगों में दहशत है।

    होटल रतन के स्वामी कैप्टन कंमलजीत सिंह ने बताया कि बुधवार शाम लगभग सवा छह बजे तेंदुए का शावक होटल रतन के सामने से रोड को क्रास करते होटल सेवाय फार्च्यून की दीवार फांद कर होटल की ओर गया। इस दौरान वह घर से अपनी पत्नी के साथ बाजार की ओर जा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: कालोनी में घूम रहा तेंदुआ सीसीटीवी में हुआ कैद

    इसके दो घंटे बाद वहां से गुजर रहे होटलकर्मी मोनू पर तेंदुए ने हमला कर दिया, लेकिन गनीमत यह रही मोनू ने जैकेट पहनी हुई थी। इसके बाद तेंदुआ वहां से भाग गया। तेंदुआ की मौजूदगी की सूचना कैप्टन कमलजीत सिंह ने तुरंत मसूरी वन प्रभाग को दी, लेकिन गुरुवार दोपहर तक वहां कोई वन कर्मी नहीं पहुंचा था।

    पढ़ें-कमरे में तेंदुए को देख ग्रामीण के उड़े होश, ऐसा किया उपाय

    वहीं, इस संबंध में मसूरी वन प्रभाग के डीएफओ साकेत बडोला ने बताया कि नगर में तेंदुआ दिखाई देने की घटनाओं से मसूरी वन प्रभाग सचेत है। बुधवार रात को मैं स्वयं पैट्रोलिंग पर थे, लेकिन रात में तेंदुआ दिखाई देने की कोई सूचना मेरे संज्ञान में नहीं आई।

    पढ़ें:-स्कूल में तेंदुआ, 1500 बच्चों की सवा चार घंटे अटकी सांसें

    पढ़ें: कुत्ते पर झपटने को तैयार था तेंदुआ, पुजारी ने ऐसे फंसाया कि.

    पढ़ें:-उत्तरकाशी में तेंदुए ने गाय को बनाया निवाला