Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतरराष्‍ट्रीय योग महोत्‍सव शुरू, राज्‍यपाल ने किया उद्घाटन

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Thu, 02 Mar 2017 06:00 AM (IST)

    अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह के उद्घाटन पर राज्यपाल ने कहा कि आध्यात्मिक और तीर्थाटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण ऋषिकेश में योग महोत्सव का आयोजन वर्तमान में समूचे बेहतर संदेश लेकर जाएगा।

    अंतरराष्‍ट्रीय योग महोत्‍सव शुरू, राज्‍यपाल ने किया उद्घाटन

    ऋषिकेश, [जेएनएन]: परमार्थ निकेतन आश्रम में अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का उत्तराखंड के राज्यपाल केके पॉल ने उद्घाटन किया। राज्यपाल ने कहा कि लंबे समय से अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह का उद्घाटन परमार्थ निकेतन और पर्यटन विभाग बखूबी करता रहा है।

    उन्‍होंने कहा कि आध्यात्मिक और तीर्थाटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण ऋषिकेश में योग महोत्सव का आयोजन वर्तमान में समूचे बेहतर संदेश लेकर जाएगा। यहां गंगा का सानिध्य, पवित्रता हरियाली यानी योग के लिए सभी तरह का अनुकूल माहौल मिलता है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री के प्रयास से समूचे विश्व में 21 जून को योग दिवस मनाया जा रहा।
    उन्होंने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि यहां आने वाले दूर देश की योगाचार्य  यहां हासिल किए गए बेहतर अनुभव को अपने अपने देशों में सांझा करेंगे। उन्होंने कहा कि ध्यान, प्रणायाम, आसन, अष्टांग समाधि तमाम योग में समाहित है जो शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक व्याधि भी दूर करता है।
    राज्यपाल ने कहा कि आज विज्ञान ने भी योग की प्रमाणिकता को माना है ।शरीर में कई रोग ऐसे हैं जिनका निदान योग में मिलता है। इस अवसर पर परमार्थ निकेतन  के ऋषि कुमारो ने योग का सुंदर प्रदर्शन भी किया।
    इस अवसर पर परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ,पर्यटन सचिव शैलेश बगोली, गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंध निर्देशक अतुल कुमार गुप्ता, स्थानीय निकाय की अध्यक्ष शकुंतला राजपूत सहित देश विदेश से आए सैकड़ों साधक मौजूद रहे।
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner