भुमापिठाधिश्वर स्वामी अच्युतानंद को मिली शंकराचार्य की पदवीं
स्वामी अच्युतानंद तीर्थ महाराज को काशी विद्वत परिषद ने संत महंतों की उपस्थिति में द्वारका शारदा पीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य को पदवीं दी गई।
हरिद्वार, [जेएनएन]: महाशिवरात्रि के अवसर पर भुमापिठाधिश्वर स्वामी अच्युतानंद तीर्थ महाराज को काशी विद्वत परिषद ने संत महंतों की उपस्थिति में द्वारका शारदा पीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य के स्वरूप में पदाभिषेक किया गया।
इस दौरान ज्योतिष एंब द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की ओर से भी भुमापिठाधिश्वर को आशीर्वाद प्रदान करने का दावा किया गया।
बता दें की अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की ओर से भुमापिठाधिश्वर को शंकराचार्य बनाने का विरोध किया गया था। लेकिन इसके बावजूद हरिपुर कलां स्थित अद्भुत मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर भुमापिठाधिश्वर का द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य के रूप में पट्टाभिषेक किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।