Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषिकेश में आग लगने से इनफील्ड का शोरूम खाक

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 07 Apr 2017 06:00 AM (IST)

    ऋषिकेश-लक्ष्मणझूला मार्ग पर हेमकुंड गुरुद्वारे के समीप स्थित रॉयल इनफील्ड के शोरूम व वर्कशॉप में भीषण आग लग गई। आग से शोरूम में रखे वाहन जलकर कबाड़ हो गए।

    ऋषिकेश में आग लगने से इनफील्ड का शोरूम खाक

    ऋषिकेश, [जेएनएन]: ऋषिकेश-लक्ष्मणझूला मार्ग पर हेमकुंड गुरुद्वारे के समीप स्थित रॉयल इनफील्ड के शोरूम व वर्कशॉप में भीषण आग लग गई। आग से शोरूम में रखे वाहन जलकर कबाड़ हो गए। मौके पर पहुंचे दमकल दस्ते ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लक्ष्मण झूला मार्ग पर गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब से सटा हुआ रॉयल इनफील्ड का शोरूम व वर्कशॉप है। गत रात्रि करीब साढ़े दस बजे आसपास के लोगों ने यहां धुआं उठता देखा। सूचना पाकर शोरूम स्वामी सरदार रणजीत सिंह मौके पर पहुंचे, उन्होंने शटर खोलकर देखा तो भीतर भीषण आग लगी हुई थी। 

    आग की सूचना पाकर मौके पर भारी भीड़ जुट गई लोगों ने निजी संसाधनों से भी आग को बुझाने की कोशिश की मगर आगे इतनी भीषण थे की कोई सफलता नहीं मिल पाई। लोगों ने किसी तरह बाहर की ओर खड़े वाहनों को बहार निकाला। जबकि अधिकांश नए और पुराने वाहन दुकान में पीछे की ओर रखे गए थे, जो आग की चपेट में आ गए।

    सूचना पाकर अग्निशमन दस्ता भी मौके पर पहुंचा। दमकल की करीब छह गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। नरेंद्र नगर से भी दमकल की गाड़ियां मदद के लिए बुलानी पड़ी। देर रात करीब 12:00 बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। इस बीच दमकलकर्मियों को आग बुझाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि आग दुकान से ऊपर छत में पड़े कूड़ा-करकट में भी फैल चुकी थी।

    गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। जिस शोरूम में आग लगी उसके एक और गुरुद्वारा जबकि दूसरी ओर एक होटल है। होटल के बाहर ही स्टेट बैंक का एटीएम भी है। आप की भीषणता से आसपास के लोगों में हर कम मचा रहा आग बुझाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। 

    दमकल अधिकारी चंद्रमोहन शर्मा ने बताया कि फिलहाल आग के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है संभवतया शार्ट सर्किट होने से आग लगी हो फिलहाल आग से हुई क्षति का जायजा लिया जा रहा है।

    वाहनों की आवाजाही से हुई परेशानी

    लक्ष्मण झूला मार्ग पर गुरुद्वारा के समीप शोरूम में लगी आग को काबू करने मैं दमकल दस्ते को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सबसे बड़ी समस्या वाहनों की आवाजाही के कारण भी आई। ऋषिकेश-लक्ष्मण झूला के बीच रात को खासी संख्या में वाहनों की आवाजाही होती है। दमकल के वाहन से दुकान तक पानी पहुंचाने के लिए लगाए गए पाइप के ऊपर वाहनों के गुजरने से अग्निशमन में बाधा आई। इस दौरान रोके जाने पर कई दुपहिया चालक, पुलिस के साथ नोकझोंक करते हुए नजर आए। 

    यह भी पढ़ें: आग से 21 झोपड़ियां हुई खाक, जिंदा जला एक मासूम

    यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़ में बंद पड़ी मैग्नेसाइट फैक्ट्री में लगी आग 

    यह भी पढ़ें: जंगल की आग आबादी तक पहुंची, दो मकान जले

    comedy show banner
    comedy show banner