आग से 21 झोपड़ियां हुई खाक, जिंदा जला एक मासूम
एक झोपड़ी से उठी आग की चिंगारी ने ग्राम रामजीवनपुर में 21 झोपड़ियों को चपेट में लेकर राख कर दिया। इसमें से एक झोपड़ी में आग से घिरकर सात माह का मासूम जिंदा जल गया।
सुल्तानपुरपट्टी, ऊधमसिंह नगर [जेएनएन]: क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना हुई। एक झोपड़ी से उठी आग की चिंगारी ने ग्राम रामजीवनपुर में 21 झोपड़ियों को चपेट में लेकर राख कर दिया। इसमें से एक झोपड़ी में आग से घिरकर सात माह का मासूम जिंदा जल गया। घटना से गांव में कोहराम मच गया है।
रामजीवनपुर के निगम गेट पर श्रमिक झोपड़ी बनाकर रहते हैं। झोपड़ी में रहने वाले मूल रूप से मोतीपुरा, स्वार रामपुर, उत्तर प्रदेश निवासी जसवंत सिंह की झोपड़ी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।
लपटें उठतीं देख पास की झोपड़ी में रहने वाले बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक तेज हवा से लपटें दूसरी झोपड़ी तक पहुंच गईं। देखते ही देखते एक-एक कर 21 झोपडिय़ां जलकर राख हो गईं।
इसमें ही करीब ढाई सौ मीटर दूर एक झोपड़ी में सात माह का प्रियांशु पुत्र राम अवतार सो रहा था। आग की चिंगारी ने रामअवतार की झोपड़ी को भी चपेट में ले लिया। आग से झोपड़ी के साथ मासूम भी जल गया। इस दर्दनाक घटना से हर किसी की आंखें नम हो गईं।
सूचना पर तहसीलदार बाजपुर कृष्ण पाल सिंह ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए। पीड़ितों को विकल्प के तौर खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने को कहा।
यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़ में बंद पड़ी मैग्नेसाइट फैक्ट्री में लगी आग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।