Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नियमितिकरण को लेकर निकाय कर्मियों ने शुरू की क्रमिक भूख हड़ताल

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 01 Dec 2016 06:58 PM (IST)

    नियमितिकरण और संविदा की मांग को लेकर स्थानीय निकायों में कार्यरत कर्मियों ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया। पहले दिन पांच महिलाएं क्रमिक अनशन पर बैठीं।

    देहरादून, [जेएनएन]: विभिन्न समितियों के माध्यम से स्थानीय निकायों में कार्यरत कर्मियों ने नियमितिकरण की मांग को लेकर क्रमिक अनशन शुरू कर दिया। पहले दिन पांच महिलाएं अनशन पर बैठीं।
    स्थानीय निकायों में प्रदेश भर में कुल 272 कर्मचारियों के हक के लिए कर्मचारी पिछले दो दिन से नगर निगम में धरना दे रहे थे। उनका कहना है कि या तो कर्मियों को नियमित किया जाए। या फिर संविदा पर रखा जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-नर्सिंग कॉलेज के ट्यूटर के इस्तीफे पर छात्रों का हंगामा, धरने पर बैठे
    नगर आयुक्त कार्यलय के बाहर आंदोलन के तहत पहले दिन नंदा नेगी, रेखा कंस्वाल, मीना जोशी, गौरा गुप्ता और पूनम डोभाल क्रमिक अनशन पर बैठीं।

    पढ़ें-डीलरों को वाहन पंजीकरण के अधिकार पर परिवहन विभाग में तालाबंदी
    इस दौरान कर्मियों ने रोष जताया कि कैबिनेट की बैठक में उनका मसला नहीं रखा गया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि जल्द मांगों का निस्तारण नहीं होता तो बेमियादी भूख हड़ताल की जाएगी।
    पढ़ें: अल्मोड़ा में मिनिस्ट्रीयल कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया धरना

    पढ़ें:- रोडवेज कर्मियों ने आरएम दफ्तर में दिया धरना