कॉलेज के हॉस्टल में लगी आग, लाखों का सामान राख
देहरादून के द्वारिका स्टोर के पास स्थित एक इंस्टीट्यूट के हॉस्टल में आज सुबह आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
देहरादून, [जेएनएन]: क्षेत्र के द्वारिका स्टोर के पास स्थित एक इंस्टीट्यूट के हॉस्टल में आज सुबह आग लग गई। फायर ब्रिगेड और पुलिस ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से हास्टल में रखे छात्राओं के सामान जलकर राख हो गए। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
पुलिस के अनुसार, देहरादून द्वारिका स्टोर के पास हरिद्वार स्थित सीआइएम के कुआंवाला इंस्टीट्यूट का छात्रावास है। सुबह यहां रहने वाली छात्राएं कॉलेज गई हुई थी। इसी दौरान छात्रावास से धुआं उठने लगा।
पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ी और सीपीयू की टीम मौके पर पहुंची। दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से छात्रावास के कमरों में रखे छात्राओं के लैपटॉप व अन्य सामान जलकर राख हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।