Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीडीएफ पर निर्णय की ताकत हाई कमान या मेरे पासः हरीश रावत

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 17 Sep 2016 01:05 PM (IST)

    सीएम हरीश रावत ने सरकार के सहयोगी दल पीडीएफ पर कहा कि पीडीएफ पर निर्णय की ताकत या तो हाई कमान के पास है या फिर हाई कमान के आदेश से मेरे पास है।

    Hero Image

    देहरादून, [जेएनएन]: उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण की ओर से आयोजित सेब महोत्सव में सीएम हरीश रावत ने सरकार के सहयोगी दल पीडीएफ को लेकर चल रही बयानबाजी पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि पीडीएफ के बारे में कौन क्या कह रहा है, वह नहीं जानते। पीडीएफ ने कांग्रेस को समर्थन दिया और इस पर निर्णय पार्टी हाई कमान ने लिया। अब पीडीएफ पर निर्णय की ताकत या तो हाई कमान के पास है या फिर हाई कमान के आदेश से मेरे पास है। इसलिए कोई क्या कहता है इससे फर्क नहीं पड़ता।
    गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से पीडीएफ को लेकर पार्टी संगठन में बयानबाजी का दौर चल रहा है। वहीं पीडीएफ भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के बयानों को लेकर हमलावर हो रखी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-भ्रष्ट उत्तराखंड सरकार को उखाड़ फेंको: श्याम जाजू
    इससे पहले किसान भवन में आयोजित सेव महोत्सव का उद्घटान सीएम हरीश रावत ने किया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि राज्य के संसाधन के हिसाब से वह शिक्षकों की मांगें मानने को तैयार हैं।

    पढ़ें: उत्तराखंड: सीएम हरीश रावत के विरोध में उतरे भाजपाई नेता, पुलिस ने भांजी लाठियां
    साथ ही उन्होंने चेताया कि अगर कोई ये सोचता है कि चुनाव के वक्त हरीश रावत पर दबाव बना सकता है तो इस गलतफहमी को दिमाग से निकाल दे और मेरे डीएनए को पढ़े।

    पढ़ें: पर्यटन मंत्री दिनेश धनै का इस्तीफे से इन्कार, इसे बताया साजिश और अफवाह
    उन्होंने कहा कि आज राज्य के सामने चुनोतियां बहुत हैं। वह कोई भी ऐसा फैसला नहीं लेंगे जिससे जनता का अहित हो। इस मौके पर कबीना मंत्री प्रीतम पंवार भी मौजूद थे।
    पढ़ें: यदि भाजपा दस हजार करोड़ दे तो गैरसैंण को बना देंगे राजधानीः किशोर