Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    उत्तराखंड में भारी बारिश, गंगोत्री और बदरीनाथ हाईवे बंद, गंगा का जलस्तर बढ़ा

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sun, 07 Aug 2016 07:00 AM (IST)

    बारिश के चलते उत्तराखंड में जनजीवन फिर से प्रभावित होने लगा है। भूस्खलन के चलते गंगोत्री हाईवे कई स्थानों पर बंद हो गया।

    देहरादून, [जेएनएन]: शुक्रवार की शाम से लगातार हो रही बारिश के चलते उत्तराखंड में जनजीवन फिर से प्रभावित होने लगा है। भूस्खलन के चलते गंगोत्री और बदरीनाथ हाईवे कई स्थानों पर बंद हो गया। वहीं हरिद्वार में गंगा का जल स्तर चेतावनी निशान से एक मीटर नीचे पहुंच गया है।
    उत्तराखंड के गढ़वाल व कुमाऊं दोनों मंडल में गत शाम से शुरू हुई बारिश ने लोगों ने उमस से राहत दिला दी। वहीं उत्तरकाशी में लालढांग, मल्ला, गंगनानी के पास फिर से मलबा आने के कारण गंगोत्री हाईवे बंद हो गया। वहीं उत्तरकाशी-श्रीनगर मोटर मार्ग साडा गांव के पास बंद हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-उत्तरकाशी में भारी बारिश, गंगोत्री हाईवे हुआ अवरुद्ध
    यमुनोत्री हाईवे पर यातायात सुचारु है। रुद्रप्रयाग में सोनप्रयाग से आगे गौरीकुंड हाईवे और चमोली में लामबगड़ के पास बदरीनाथ हाईवे अवरुद्ध है। हांलाकि केदारनाथ और बदरीनाथ यात्रा सुचारु है। पौड़ी, कोटद्वार, लैंसडौन, देहरादून, हरिद्वार में भी रात भर बारिश होती रही।

    पढ़ें:-टिहरी में 25 सड़कें बंद, पार्किंग के मलबे में दबी तीन कार
    लगातार बारिश का असर गंगा के जल स्तर पर भी देखा गया। हरिद्वार में गंगा खतरे से चेतावनी निशान के 293 मीटर से एक मीटर नीचे बह रही है। हरिद्वार जिले की आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा कैतुरा ने बताया कि गंगा के तटवर्ती इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

    पढ़ें:-घनसाली में भूस्खलन, दो मोटर मार्ग बंद; वाहन क्षतिग्रस्त
    हरिद्वार के धनौरी क्षेत्र में बारिश के चलते धनौरी बिजलीघर में फाल्ट आने से आसपास के करीब साठ गांवों की बिजली आपूर्ति तड़के तीन बजे से ठप पड़ी है।
    कुमाऊं में रानीखेत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल समेत अधिकांश स्थानों पर बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। पिथौरागढ़ में टनकपुर तवाघाट हाईवे पिनोरा के पास अवरुद्ध हो गया।
    PICS: उत्तरकाशी में बादल फटा, यमुनोत्री हाईवे 240 मीटर बहा