Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धूप खिलने के साथ उत्तराखंड में पारे ने मारा उछाल

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 24 Jun 2017 04:15 PM (IST)

    उत्तराखंड में दो दिन पहले हुई बारिश के बाद से अब मौसम साफ है। गढ़वाल व कुमाऊं के पर्वतीय इलाकों साथ ही मैदानी क्षेत्र में धूप खिली है। इससे गर्मी में भी इजाफा हो रहा है।

    धूप खिलने के साथ उत्तराखंड में पारे ने मारा उछाल

    देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड में दो दिन पहले हुई बारिश के बाद से अब मौसम साफ है। गढ़वाल व कुमाऊं के पर्वतीय इलाकों साथ ही मैदानी क्षेत्र में धूप खिली है। इससे गर्मी में भी इजाफा हो रहा है।  

    उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान 28 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में अधिकतर इलाकों में मौसम साफ रहेगा। हालांकि पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की वर्षा की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गढ़वाल के रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पौड़ी और टिहरी जिलों में धूप खिलने से चारधाम यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। इसके अलावा मैदानी क्षेत्रों में गरम हवा के थपेड़ों से लोग त्रस्त हो रहे हैं।  

    हरिद्वार में अधिकतम तापमान 36 तो रुड़की में यह 37 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। कुमाऊं मंडल में भी मौसम का यही हाल है। पर्वतीय व मैदानी क्षेत्रों में सुबह से धूप खिली है। नैनीताल में पर्यटक भी उमड़ रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें: प्री मानसून से देहरादून में झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी, चारधाम में चेतावनी

    बारिश से दून की सड़कें बन रही तालाब, देखें तस्वीरें