Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्री मानसून से देहरादून में झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 22 Jun 2017 04:35 PM (IST)

    आज दोपहर 12 बजे के बाद राजधानी देहरादून में मौसम ने अचानक करवट बदली। तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई।

    प्री मानसून से देहरादून में झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत

    देहरादून, [जेएनएन]: आज दोपहर 12 बजे के बाद राजधानी देहरादून में मौसम ने अचानक करवट बदली। तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। इससे तापमान में गिरवट आ गई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि, अभी मानसून आने में देरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में राज्य में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। चमोली, रुद्रप्रयाग और नैनीताल जिलों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी भी जारी की गई है। इस बीच आज अनेक स्थानों पर कहीं हल्की तो कहीं ठीकठाक बौछारें पड़ीं। इससे मैदानी इलाकों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं, बारिश ने कुछ स्थानों पर दिक्कतें भी बढ़ाए रखीं। मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य से दो से चार डिग्री सेल्सियस नीचे चल रहा है। वहीं पहाड़ों में औसत से चार से पांच डिग्री सेल्सियस कम।

    विलंब से पहुंचेगा मानसून

    केरल में 30 मई को मानसून के दस्तक देने के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि 20 दिन में यह उत्तराखंड में भी प्रवेश कर लेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वर्तमान में मानसून बिहार में अटका हुआ है और वहां से इसके उत्तराखंड पहुंचने में चार दिन का वक्त लगता है। उधर, मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अब मानसून के 26-27 जून तक यहां पहुंचने की संभावना है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी, चारधाम में चेतावनी

    बारिश से दून की सड़कें बन रही तालाब, देखें तस्वीरें

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में झमाझम बारिश, पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी