Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेडिकल कॉलेज से मरीज रेफर करना शर्म की बात: सुरेंद्र सिंह नेगी

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Mon, 04 Jul 2016 05:08 PM (IST)

    आज दून मेडिकल कॉलेज चिकित्‍सालय के औचक निरीक्षण पर पहुंचे स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने जिला अस्‍पताल की व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया।

    देहरादून, [जेएनएन]: प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने दून मेडिकल कॉलेज से मरीज रेफर किए जाने की बात को शर्मनाक बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए।
    आज दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के औचक निरीक्षण पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मरीजों के इलाज में धन की कमी आड़ें नहीं आनी चाहिए। उन्होंने प्राचार्य, डीजी हेल्थ और अपर सचिव को लेकर एक समन्वय समिति बनाई। साथ ही कहा कि प्रत्येक सप्ताह मुख्य सचिव अस्पताल की हर जरुरतों को लेकर बैठक लेंगे। समस्याओं पर निमित मंथन किया जाएगा। ताकि उस पर रोड मैप तैयार किया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-उत्तराखंड: आपदा से आगे खिसका विधानसभा सत्र
    मरीज से पैसा लेते पाए जाने पर होगी कठोर कार्रवाई
    मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि ड्यूटी पर यदि कोई भी डॉक्टर या कर्मचारी मरीज से इलाज के लिए पैसा लेते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
    वहीं पिछले सप्ताह दिए अपने बयान से पलटी मारते हुए सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि पटेलनगर में डेढ सौ बीघा जमीन पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल बनाया जाएगा। लिहाजा दून अस्पताल को फिर जिला अस्पताल बनाया जाएगा।

    पढ़ें:-उत्तराखंड पर अगले 24 घंटे भारी, भारी बारिश से 15 लोगों की गई जान