Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरीश रावत कहा, सीबीआई जांच में सहयोग को तैयार, बाकि मामलो की भी हो जांच

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 30 Apr 2016 01:31 PM (IST)

    स्टिंग मामले में सीबीआई में मुकदमा दर्ज होने पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि वह सीबीआइ जांच में सहयोग के लिए तैयार हैं।

    देहरादून। स्टिंग मामले में सीबीआई में मुकदमा दर्ज होने पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि वह सीबीआइ जांच में सहयोग के लिए तैयार हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल के अन्य मामलों के साथ ही उनके मुख्यमंत्री पद पर रहने से पहले के भी सभी मामलों की जांच होनी चाहिए।
    उन्होंने कहा कि अगर सीडी प्रकरण की जांच निष्पक्ष होगी तो वह उसमें पूरा सहयोग करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि उनके दो साल के कार्यकाल की भी जांच हो। यही नहीं उनके मुख्यमंत्री पद पर रहने से पहले के भी उन सभी मामलों की जांच होनी चाहिए, जो बार-बार उठते रहे हैं।
    उन्होंने कहा कि अब गवर्नर रूल है। ऐसे में किसी को भी जांच से परेशानी नहीं होनी चाहिए। कांग्रेसियो ने भी कई प्रकरणों में सीबीआई जांच की मांग को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन दिए।
    इन सभी मामलों की जांच कराई जानी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार पिछले एक महीने में जो काम धन बल से नहीं करा पाई, वो अब सीबीआइ जांच से करवाना चाहती है।
    पढ़ें-अगस्ता मामला में पिछली सरकार को बताना होगा कि पैसा किसने लिया: मनोहर पर्रिकर

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें