Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्ववर्ती सरकार को देना होगा 125 करोड़ घूसकांड का हिसाब: मनोहर पर्रिकर

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Sat, 30 Apr 2016 08:40 PM (IST)

    अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले में घिरी कांग्रेस पर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि 'पूर्ववर्ती सरकार को 125 करोड़ के घूसकांड में पिछली सरकार को जवाब देना ही होगा।' कहा कि यूपीए सरकार को यह बताना होगा कि सौदे में किस-किस ने रिश्वत ली।

    देहरादून। अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले में घिरी कांग्रेस पर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि 'पूर्ववर्ती सरकार को 125 करोड़ के घूसकांड में पिछली सरकार को जवाब देना ही होगा।' कहा कि यूपीए सरकार को यह बताना होगा कि सौदे में किस-किस ने रिश्वत ली।
    शनिवार को देहरादून में शौर्य स्थल के शिलान्यास समारोह में शिरकत करने पहुंचे रक्षा मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इटली की अदालत ने साफ कहा है कि सौदे के लिए 125 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। इसमें कुछ नामों का खुलासा भी किया गया है।


    नाम पूछे जाने पर पर्रिकर ने कहा कि 'नामों का जिक्र करना यहां ठीक नहीं है।' कहा कि सवाल यह है कि अगस्ता सौदे में रिश्वत लेने वाले कौन थे और तत्कालीन सरकार को इसका जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि जांच यह स्पष्ट कर देगी कि रिश्वत के रूप में कितनी राशि किसे दी गई। पर्रिकर ने कहा कि मामला संसद में हैं, ऐसे में इस पर ज्यादा कुछ कहना उचित नहीं है। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि जिस तरह से सौदा किया गया, उससे साफ है किकंपनी विशेष को लाभ पहुंचाने का प्रयास किए गए। उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन के संदर्भ में पूछे गए सवाल को वह टाल गए।

    यह एक रोमांचक और अद्भुत क्षण है: सांसद तरुण विजय
    सांसद तरुण विजय ने कहा कि यह एक रोमांचक और अद्भुत क्षण है। हम कल्पना भी नहीं कर पा रहे थे कि यह स्वप्न कब पूरा होगा। मैं निशब्द हूं। हम ये संकल्प लें कि यह एक सामूहिक कार्य है और इसे साथ मिलकर पूरा करना है। यह दल या राजनीति से ऊपर का कार्य है।

    शहीद होने वाले शूरवीर सदैव हमारे दिलों में जिंदा रहते हैं: मेजर जनरल शम्मी सभरवाल

    उत्तराखंड सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल शम्मी सभरवाल ने कहा कि वार मेमोरियल इस बात का प्रतीक है कि देश के लिए शहीद होने वाले शूरवीर सदैव हमारे दिलों में जिंदा रहते हैं। भावी पीढी उनसे प्रेरणा ले।


    पढ़ें:-उत्तराखंडः जंगल की आग से 7 मौत, 16 सौ हेक्टेयर वन राख, 15 सौ गांव को खतरा, सेना पहुंची

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें