स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर बैकफुट में आई सरकार
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर सरकार बैकफुट पर आ गई। अब मुख्यमंत्री ने पहले चरण में सिर्फ 350 एकड़ भूमि पर नोलेज सिटी का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
देहरादून। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर सरकार बैकफुट पर आ गई। अब मुख्यमंत्री ने पहले चरण में सिर्फ 350 एकड़ भूमि पर नोलेज सिटी का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
देहरादून में स्मार्ट सिटी के लिए चाय बागान की जमीन प्रस्तावित की गई थी। इसका विपक्षी दलों ने कड़ा विरोध किया। साथ ही कई सामाजिक संगठन भी इसके खिलाफ खड़े हो गए।
इस पर मुख्यमंत्री ने पहले चरण की योजना में नोलेज सिटी बनाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। हालांकि एमडीडीए ने इसके लिए 1200 एकड़ भूमि का प्रस्ताव तैयार कर दिया था।
सचिव आवास आरएम सुंदरम ने पत्रकार वार्ता में उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाद के तीन चरणों पर वर्ष 2017 के चुनाव के बाद बनने वाली सरकार फैसला लेगी।
मुख्यमंत्री ने चाय बागान के अलावा रायवाला, डोईवाला व विकासनगर में वैकल्पिक जमीन तलाशने के निर्देश भी दिए। ऐसे में यदि बेहतर विकल्प मिला तो स्मार्ट सिटी का स्थान बदल सकता है।
पढ़ें-नहीं खत्म होने देंगे डेढ़ सौ साल पुराना चाय बागान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।