Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के दो दिन पहले बदला युवती का मन, नए को छोड़ पुराने प्रेमी संग फरार

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sun, 11 Dec 2016 07:15 AM (IST)

    दो प्रेमियों के बीच जंग में पुराने की जीत हुई। शादी से दो दिन पहले युवती का मन बदला और वह पुराने प्रेमी संग फरार हो गई।

    देहरादून, [जेएनएन]: एक युवती का शादी के दो दिन पहले मन बदल गया और उसने नए प्रेमी की बरात का इंतजार भी नहीं किया। शादी से ठीक दो दिन पहले वह पुराने प्रेमी के साथ फरार हो गई। पकड़े जाने पर दोनो साथ रहने को अड़ गए।
    यह वाक्या देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र का है। एक युवती को करीब तीन साल पहले एक युवक से इश्क हो गया। दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें भी खाईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-शादी के तीन दिन बाद चाकू से खिड़की काटकर जेवर ले उड़ी दुल्हन
    मगर, एक साल पहले युवती की किसी और युवक से जान-पहचान हो गई। घर वालों को भी यह युवक पसंद आया और उन्होंने इस युवक से शादी तय कर दी। मगर शादी से ठीक दो दिन पहले युवती का मन बदल गया और वह अचानक गायब हो गई।

    पढ़ें-चार बच्चों के पिता संग युवती फरार, पकड़ी गई तो करने लगी ये जिद
    काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने युवती को बरामद कर मजिस्टे्रट के समक्ष पेश कर दिया। जहां युवती ने खुद के बालिग होने का हवाला देते हुए पूर्व प्रेमी के साथ शादी करने और उसके साथ ही रहने की बात कही।

    पढ़ें: पत्नी ने देर से आने का कारण पूछा तो पति ने कर दी हत्या
    इस दिलचस्प मामले को लेकर प्रेमनगर पुलिस के भी चार दिन तक हाथ-पांव फूले रहे। दरअसल, युवती की चार दिसंबर को शादी होनी थी, लेकिन वह दो दिसंबर को गायब हो गई। उसके गायब होने के साथ ही घर के पालतू कुत्ते को भी गायब पाकर परिजनों ने आशंका जताई कि युवती का किसी ने अपहरण कर लिया।
    मोबाइल की लोकेशन आदि के जरिये पुलिस ने बुधवार को युवती का पता लगा ही लिया। वह हिमाचल प्रदेश में मिली। पुलिस टीम युवती को हिमाचल से लेकर गुरुवार को देहरादून पहुंची, जहां उसे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।

    पढ़ें: ससुर ने की तीन बार शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश

    यहां उसने अपनी पूरी कहानी बताई और साफगोई से कहा कि वह बालिग है और वह जानती है कि उसे किसके साथ रहना है। कानूनी औपचारिकता पूरी कराने के बाद उसे पुराने प्रेमी के साथ ही भेज दिया गया।

    पढ़ें-शादी का झांसा देकर महिला से बनाता रहा शारीरिक संबंध