Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हकीकत में सुलगता रहा जंगल, प्रशासनिक अमला मॉक ड्रिल में उलझा

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 21 Apr 2017 06:00 AM (IST)

    राजधानी देहरादून में पौंधा रोड पर सड़क किनारे जंगल आग से सुलगता रहा। इस हकीकत से उलट प्रशासनिक अमला आग बुझाने की मॉक ड्रिल में उलझा रहा। नतीजन सूचना के डेढ़ घंटे बाद आग बुझाई गई।

    हकीकत में सुलगता रहा जंगल, प्रशासनिक अमला मॉक ड्रिल में उलझा

    देहरादून, [जेएनएन]: राजधानी देहरादून में सड़क किनारे जंगल में आग भड़क गई, लेकिन प्रशासनिक अमला समय से इस पर काबू पाने के बजाय जंगलों की आग बुझाने की मॉक ड्रिल में ही उलझा रहा। 

    गर्मियों में हर साल जंगल की आग पर नियंत्रण करना वन महकमे के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। कई बार तो बारिश का इंतजार होता रहता है। इसी परिस्थितियों के निपटने के लिए सीएम के निर्देश पर आज उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में मॉक ड्रिल की जा रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मॉक ड्रिल के लिए जिला स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम में अधिकारी सुबह से ही जुट गए, लेकिन इसके विपरीत झाझरा रेंज के अंतर्गत पौंधा रोड के जंगलों में सुबह से आग लग गई। 

    देखते ही देखते आग भड़क गई। इसके बावजूद सूचना मिलने के डेढ़ घंटे तक भी वन विभाग की टीम आग बुझाने को नहीं पहुंची। वहीं, ग्रामीण खुद के प्रयास से आग बुझाने में लगे रहे। बाद में वन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया।  वहीं, चमोली, हरिद्वार समेत विभिन्न जिलों में भी सुबह के जंगलों में आग बुझाने की मॉक ड्रिल में अधिकारी जुटे रहे। 

    यह भी पढ़ें: यदि ऐसे प्रयास किए गए तो बच सकते हैं उत्तराखंड के जंगल

    यह भी पढ़ें: अब पता चल सकेगा उत्तराखंड की पर्यावरणीय सेवाओं का मोल 

    यह भी पढ़ें: पिता के सपनों को आकार दे रहे यह शिक्षक, फैला रहे हरियाली