सीट कवर की दुकान में लगी आग, मची अफरा तफरी
देहरादून में बीती रात एक सीट कवर की दुकान में आग लग गई। इससे वहां अफरा तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
देहरादून, [जेएनएन]: शहर के घंटाघर इलाके में चकराता रोड पर स्थित कनॉट प्लेस में एक सीट कवर बनाने की दुकान में आग लग गई। इससे वहां अफरा तफरी मच गई। घटना देर रात करीब 9:45 बजे की है। इस अग्निकांड में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आसपास के लोगों के सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार, बसंत बिहार के इंदिरा कॉलोनी निवासी आदेश श्रीवास्तव की कनॉट प्लेस में सीट कवर व वह पर्दे की दुकान है। देर रात 9:30 बजे के करीब दुकान बंद कर घर चले गए थे।
यह भी पढ़ें: आग लगने से दुकान में छह लाख का सामान राख
9:45 बजे के करीब आसपास के लोगों ने फोन पर उन्हें बताया कि उनकी दुकान से धुआं उठा रहा है। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड को भी सूचना दे दी गई।
यह भी पढ़ें: बागनाथ मंदिर के भंडार कक्ष में लगी आग, अफरा-तफरी
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने शटर तोड़कर आग पर काबू पाया। इस दौरान बाजार में करीब एक घंटे तक अफरातफरी की स्थिति रही। आदेश श्रीवास्तव ने बताया कि दूकान रखे परदे व सीट कवर जल कर खाक हो गए है। जिला अग्निशमन अधिकारी एसपी ममगाईं ने बताया कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। क्षति का आकलन किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।