Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहाड़ की बेटी ने बढ़ाया मान, पुणे में एमडी कोर्स के लिए हुआ चयन

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Wed, 24 May 2017 06:00 AM (IST)

    लैंसडौन निवासी डॉ. ज्योति कुमार का चयन आर्म्‍ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज, पुणे में एमडी कोर्स के लिए हुआ है। डॉ. ज्योति वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नैनबाग में तैनात हैं।

    पहाड़ की बेटी ने बढ़ाया मान, पुणे में एमडी कोर्स के लिए हुआ चयन

    देहरादून, [जेएनएन]: पहाड़ की बेटियां पंख फैलाकर सफलता के फलक पर परवाज भर रही हैं। ऐसा शायद ही कोई क्षेत्र होगा, जिसमें उन्होंने धाक न जमाई हो। इस बार उत्तराखंड की एक बेटी ने चिकित्सा क्षेत्र में कामयाबी की सीढ़ी चढ़ी है। लैंसडौन निवासी डॉ. ज्योति कुमार का चयन आर्म्‍ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज, पुणे में एमडी कोर्स के लिए हुआ है। डॉ. ज्योति वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नैनबाग में तैनात हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्म्‍ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज यानी एएफएमसी में दाखिला मेडिकल क्षेत्र के किसी भी युवा का सपना होता है। मगर यहां सीट सीमित हैं और मुकाबला बेहद कड़ा। ऐसे में बहुत ही कम लोगों की यह ख्वाहिश पूरी हो पाती है। लेकिन, मूल रूप से लैंसडौन और अब देहरादून निवासी डॉ. ज्योति ने यह कर दिखाया। 

    राज्य सहकारी बैंक में प्रबंध निदेशक दीपक कुमार की यह बेटी शुरू से ही होनहार रही है। उन्होंने 12वीं दून के कॉन्वेंट स्कूल से की। जिसमें उन्होंने 88 प्रतिशत अंक हासिल किए। इसके बाद उन्होंने मेडिकल की प्रवेश परीक्षा पास कर अपने सपने की तरफ पहला कदम बढ़ाया। डॉ. ज्योति श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के प्रथम बैच की छात्रा रही हैं। 

    जहां से पास आउट होने के बाद उन्हें सीएचसी नैनबाग में तैनाती मिली। एक तरफ उन्होंने तत्परता से गरीब मरीजों की सेवा की और दूसरी तरफ आर्म्‍ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज को अपना ध्येय बनाया। लगन और मेहनत के बूते उन्हें इसमें सफलता मिली। डॉ. ज्योति का भाई विशाल भी एमबीबीएस कर रहा है।

    यह भी पढ़ें: यहां ग्रामीणों के बुलंद हौसलों से पहाड़ चढ़ गया पानी

    यह भी पढ़ें: कुमाऊं में लाइफ लाइन के लाइफ गार्ड बने वरिष्ठ नागरिक

    यह भी पढ़ें: सूखे से सबक लेकर वन पंचायत ने लिखी नई इबारत