बसपा की दून व टिहरी की कमेटी भंग, बनाए नए जिलाध्यक्ष
बहुजन समाज पार्टी के देश सचिव चौधरी शीशपाल सिंह ने देहरादून व टिहरी की जिला कमेटी को भंग कर रमेश कुमार को देहरादून और दिनेश कोहली को टिहरी का नया जिलाध्यक्ष बनाया गया है।
देहरादून, [जेएनएन]: बहुजन समाज पार्टी में प्रदेश नेतृत्व में बदलाव के बाद जिला कमेटियों में भी फेरबदल शुरू हो गया है। इसी क्रम में प्रदेश सचिव चौधरी शीशपाल सिंह ने देहरादून व टिहरी की जिला कमेटी को भंग कर रमेश कुमार को देहरादून और दिनेश कोहली को टिहरी का नया जिलाध्यक्ष बनाया गया है। चौधरी शीशपाल के मुताबिक अगले दो-तीन दिन में उत्तरकाशी की कमेटी भी भंग कर वहां भी नए पदाधिकारी नियुक्त किए जाएंगे।देहरादून जिला कमेटी में देशराज सिंह व सत्यपाल को उपाध्यक्ष, हरि सिंह को महासचिव जबकि इलताफ अली एवं रणवीर सिंह ठाकुर को सचिव बनाया गया है। विजेंद्र कश्यप को कोषाध्यक्ष, सोमपाल व जाहिद अली को संयोजक, कृष्ण लाल रवि को जिला कार्यालय प्रभारी एवं सतेंद्र चोपड़ा को जिला कार्यालय सचिव नियुक्त गया है।
चौधरी शीशपाल ने बताया कि पार्टी सुप्रीमो मायावती के आदेश पर दून में जिला भाईचारा कमेटी भी गठित की गई है। इसमें विजयराम कुकरेती, दौलत कुंवर, रफत हुसैन और दीपक मौर्या को जिला संयोजक बनाया गया है। अशोक कुमार, मंगतराम कटारिया, राजेंद्र सिंह व अंकुश को सह-संयोजक बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि टिहरी कार्यकारिणी की घोषणा जल्द की जाएगी। इसके लिए प्रदेश प्रभारी प्रदीप कुमार जाटव व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह से विमर्श किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड कांग्रेसः नए अध्यक्ष के साथ अब संगठन में बदलाव तय
यह भी पढ़ें: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह बोले, विश्वास बहाली पर विशेष जोर
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड कांग्रेसः करारी हार ने किया किशोर का पत्ता साफ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।