Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सात साल के वनवास के बाद दिवाकर फिर उक्रांद में लौटे

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 04 May 2017 04:01 AM (IST)

    पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट सात साल बाद फिर उत्तराखंड क्रांति दल में शामिल हो गए हैं। कचहरी रोड स्थित यूकेडी के केंद्रीय कार्यालय में उन्होंने वि ...और पढ़ें

    Hero Image
    सात साल के वनवास के बाद दिवाकर फिर उक्रांद में लौटे

    देहरादून, [जेएनएन]: पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट सात साल बाद फिर उत्तराखंड क्रांति दल में शामिल हो गए हैं। कचहरी रोड स्थित यूकेडी के केंद्रीय कार्यालय में उन्होंने विधिवत शामिल होने की घोषणा की। दल के केंद्रीय अध्यक्ष पुष्पेश त्रिपाठी ने कहा कि उनके दल में शामिल होने से दल को मजबूती मिलेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 2007 में देवप्रयाग सीट से विधानसभा चुनाव जीतने के बाद दिवाकर भट्ट को भाजपा सरकार में राजस्व मंत्री बनाया गया था। इसके बाद उन्होंने उक्रांद से नाता तोड़ दिया था। 

    इसके बाद दल के तत्कालीन केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने उन्हें आजीवन दल से बर्खास्त कर दिया। सात साल दल से बाहर रहने के बाद मंगलवार को उन्होंने दोबारा दल की सदस्यता ग्रहण की। 

    दल के केंद्रीय अध्यक्ष पुष्पेश त्रिपाठी ने कहा कि दल के सभी क्षत्रपों में एका करना वर्तमान परिस्थितियों की जरूरत थी। वरिष्ठ नेता दिवाकर भट्ट व उनके सभी साथियों के आने से दल और मजबूत होगा। 

    इस मौके पर दिवाकर भट्ट ने कहा कि राजनीति में मतभेद हो सकते हैं मनभेद नहीं। अल्प समय के लिए भाजपा का दामन थामना मजबूरी थी। कहा कि जिस मकसद से राज्य का गठन हुआ था वह अभी भी अधूरा है। 

    उन्होंने कहा कि उक्रांद का कुनबा एकजुट होकर बेहतर राज्य का सपना साकार करने के लिए संघर्ष करेगा। इस दौरान  दल के संरक्षक काशी सिंह ऐरी, बीडी रतूड़ी, डीएन टोडरिया, डॉ. शक्तिशैल कपरवाण आदि मौजूद रहे। 

    द्विवार्षिक महाधिवेशन 15 व 16 को

    उक्रांद का 19वां द्विवार्षिक महाधिवेशन आगामी 15 व 16 मई को आयोजित होगा। महाधिवेशन में दल के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता जुटेंगे। केंद्रीय अध्यक्ष पुष्पेश त्रिपाठी ने बताया कि महाधिवेशन के लिए अलग-अलग समितियां गठित की गई हैं। दल के नए अध्यक्ष का चयन भी महाधिवेशन में किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: किशोर ने प्रधानमंत्री मोदी को याद दिलाए चुनावी वादे

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड विधानसभा में जीएसटी बिल पारित, सदन अनिश्चितकाल को स्थगित

    यह भी पढ़ें: जीएसटी पर केंद्र के हमकदम हुआ उत्तराखंड, मिलेगा ज्यादा कर राजस्व