Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा को सत्ता में ला ठगा महसूस कर रही जनता: दिवाकर भट्ट

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 06 Jul 2017 08:53 PM (IST)

    उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने कहा कि जहां राज्य सरकार 100 दिन पूरे होने पर अपनी पीठ थपथपा रही है, वहीं प्रदेश में जनता अपने को ठगा महसूस कर रही है।

    भाजपा को सत्ता में ला ठगा महसूस कर रही जनता: दिवाकर भट्ट

    देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने कहा कि जहां राज्य सरकार 100 दिन पूरे होने पर अपनी पीठ थपथपा रही है, वहीं प्रदेश में जनता अपने को ठगा महसूस कर रही है। उत्तराखंड ही एक मात्र ऐसा राज्य है जहां की परिसंपत्तियों पर अब भी उत्तरप्रदेश का कब्जा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेसक्लब में पत्रकारों से बातचीत में दिवाकर भट्ट ने त्रिवेंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि शराब बंदी के मामले में जिस प्रकार सरकार ने जनभावनाओं को ताक पर रखकर महिलाओं पर लाठियां बरसाईं, उससे साफ जाहिर होता है सरकार प्रदेश को पूरी तरह नशे में डुबाना चाहती है।

    उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान नशा विरोधी होने का दम भरने वाली भाजपा सरकार आज मोबाइल वैन के द्वारा शराब आपके द्वार नीति चला रही है, जो नारी शक्ति का अपमान है। 

    उन्होंने आरोप लगाया कि पहली बार उत्तराखंड में किसानों को आत्महत्या तक करने को मजबूर किया जा रहा है। किसानों की सालभर उगाई फसल का भुगतान नहीं किया जा रहा है। किसानों की अनदेखी इसी प्रकार जारी रही तो सरकार भी ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है।

    उन्होंने सरकार से मांग की कि किसानों के कर्ज तुरंत माफ किए जाएं। खेती को लाभकारी बनाने के लिए एक व्यापक कृषि नीति बनाई जाए। साथ ही अतिथि शिक्षकों, उपनल व अन्य एजेंसियों द्वारा नियुक्त किए गए सभी कर्मचारियों को नियमित किया जाए। 

    इस मौके पर केंद्रीय महामंत्री बहादुर सिंह रावत, काशी सिंह ऐरी, बीडी रतूड़ी, पुष्पेश त्रिपाठी, त्रिवेंद्र पंवार, जगदीश बुधानी, पंकज, आनंद शिदवाना आदि मौजूद थे।

    संपत्ति को लेकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

    दिवाकर भट्ट के नेतृत्व में बुधवार को उक्रांद के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल डॉ. केके पाल से मुलाकात कर उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के बीच परिसंपत्तियों के बटवारे के मामले में प्रदेश सरकार के लापरवाही बरतने की शिकायत की। इस बाबत उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर हस्तक्षेप की मांग की है। यह जानकारी उक्रांद के केंद्रीय मीडिया सचिव संजय क्षेत्री ने दी।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बसपा को झटका, कई नेताओं ने छोड़ी पार्टी

    यह भी पढ़ें: कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को आर्थिक बोझ से दबाया: प्रकाश पंत

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में ग्राम पंचायतों के बहाने छिड़ी सियासी जंग