Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपिका ने पति व ससुर के खून से रंगे अपने हाथ

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Wed, 08 Mar 2017 06:04 AM (IST)

    देहरादून में बाप-बेटे की नृशंस हत्या को महिला ने ही अपने प्रेमी के साथ अंजाम दिया था। दीपिका ने खुद अपने पति और ससुर को मौत की नींद सुलाने के लिए चाकु ...और पढ़ें

    Hero Image
    दीपिका ने पति व ससुर के खून से रंगे अपने हाथ

    देहरादून, [जेएनएन]: रायपुर के तपोवन इलाके में विवाहेत्तर संबंधों के चलते हुई बाप-बेटे की नृशंस हत्या को किसी सुपारी किलर ने नहीं बल्कि महिला ने ही अपने प्रेमी के साथ अंजाम दिया था। इस हत्याकांड में तीसरा कोई भी शख्स शामिल नहीं था। दीपिका ने खुद अपने पति और ससुर को मौत की नींद सुलाने के लिए चाकुओं से गोदा था। एसएसपी स्वीटी अग्रवाल ने बताया कि आरोपी दो सुपारी किलर की बात कहकर पुलिस को सिर्फ गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे।  
    पुलिस को शनिवार रात कुआंवाला के पास लावारिस खड़ी सेंट्रो कार में कंबल में लिपटे दो शव मिले थे। जिनकी पहचान प्रेम सिंह राणा और राजेश राणा निवासी तपोवन रायपुर के रूप में हुई थी। दोनों पिता-पुत्र थे। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि प्रेम और राजेश की हत्या के पीछे राजेश की पत्नी दीपिका और उसके प्रेमी योगेश का हाथ हैं। 
    पुलिस ने शनिवार को ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद जब पुलिस ने दीपिका से प्रेम और राजेश के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि दोनों बुलंदशहर जाने की बात कहकर घर से निकले थे। इतना ही नहीं शातिर दिमाग दीपिका ने प्रेम और राजेश की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी रायपुर थाने में दर्ज करा रखी थी। मगर पुलिस की सख्ती के आगे वह टूट गई और सच कबूल कर लिया। हालांकि, इसके बाद भी दीपिका और योगेश ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। 
    पुलिस ने जब योगेश से पूछताछ की तो उसने बताया कि हत्या में दो लोग और शामिल थे। योगेश का कहना था कि उसके ढाबे में आने वाले उत्तर प्रदेश के दो युवकों पप्पू और डब्बू को उसने प्रेम और राजेश की सुपारी दी थी। सौदा पांच लाख रुपये में तय हुआ था, जिसकी पेशगी के तौर पर उन्होंने पप्पू और डब्बू को 50 हजार रुपये दिए थे।
    उधर, पुलिस की जांच में दीपिका और योगेश की यह बात झूठ निकली। एसएसपी स्वीटी अग्रवाल ने बताया, जांच में सामने आया है कि इस डबल मर्डर में कोई तीसरा शामिल नहीं था। दीपिका और योगेश ने ही पिता-पुत्र की हत्या की थी। उन्होंने पुलिस को गुमराह करने के लिए सुपारी किलर की कहानी गढ़ी। उन्होंने बताया कि प्रेम और राजेश पर चाकुओं से जो वार किए गए, वह दीपिका ने किए थे।
    शवों को जलाने का किया था प्रयास
    विदित है कि प्रेम प्रसंग के चलते शुक्रवार रात दीपिका ने प्रेमी योगेश के साथ मिलकर पति राजेश और ससुर प्रेम सिंह की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद योगेश पहले तो कार में लाशों को घुमाता रहा। इसके बाद उसने कार को कुआंवाला में रोककर उसे आग लगाकर लाशों को ठिकाने लगाने की कोशिश की, मगर खुद आग की चपेट में आने के कारण वह कार को वहीं छोड़कर भाग निकला।
    हत्यारोपियों को भेजा जेल 
    दीपिका और योगेश अरोड़ा को सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे एसीजेएम द्वितीय विनोद कुमार बर्मन की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने दोहरे हत्याकांड के दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पेशी के दौरान जांच अधिकारी थाना प्रभारी रायपुर प्रदीप राणा ने आरोपियों की निशानदेही पर बरामद हुए मृतकों के जले हुए कपड़े, हत्या में प्रयुक्त चाकू, मृतकों का मोबाइल, पर्स व अन्य बरामद सामान न्यायालय में प्रस्तुत किया।
    अदालत में नहीं दिखे परिजन
    दोहरे हत्याकांड के आरोपियों की पेशी के दौरान अदालत परिसर में न तो दीपिका के परिजन नजर आए और न ही राजेश के। जबकि हत्याकांड के बाद परिवार में जिस तरह का गुस्सा था, उससे लग रहा था कि राजेश के परिजन जरूर कोर्ट परिसर में मौजूद रहेंगे और योगेश पर गुस्सा भी उतार सकते हैं। इसलिए पुलिस ने भी उन्हें तब कोर्ट में पेश किया जब परिसर काफी हद तक खाली हो चुका था। 
    पति-ससुर की हत्या का नहीं मलाल 
    बाप-बेटे की नृशंस हत्या ने दूनवासियों को जरूर अंदर से झकझोर दिया, मगर हत्यारोपियों को इसका जरा भी मलाल नहीं है। सोमवार को कोर्ट में पेशी के दौरान उनके हाव-भाव तो यही बता रहे थे। पति राजेश और ससुर प्रेम सिंह राणा से दीपिका काफी नफरत करती थी। शायद यही वजह है कि सोमवार को अदालत में दीपिका और योगेश के चेहरे पर कोई शिकन नहीं दिखाई दी। कोर्ट परिसर में दोनों आराम से बातचीत करते रहे।
    प्रेमिका से मारपीट हत्या की वजह 
    हत्यारोपी योगेश ने प्रेम और राजेश की हत्या करने के पीछे वजह प्रेमिका से मारपीट को बताया। उसका कहना है कि बाप-बेटे की हत्या उसने इसलिए की, क्योंकि वह दीपिका को काफी परेशान करते थे। बकौल योगेश, दीपिका का पति उसके साथ मारपीट करता था। हालांकि, प्रेम को वह नहीं मारना चाहते थे, मगर बीच में आने के कारण उसकी भी हत्या करनी पड़ी। दीपिका के साथ मारपीट और उत्पीड़न के साक्ष्य के रूप में उसके पास एक वीडियो क्लिप भी है। कोर्ट परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान योगेश ने यह बात बताई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें