Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दून के खातों पर साइबर अटैक, एटीएम का क्लोन बनाकर लाखों की रकम उड़ाई

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 17 Jul 2017 05:21 PM (IST)

    एटीएम कार्ड की क्लोनिंग के जरिये दूनवासियों के अकाउंट पर साइवर अटैक कर लाखों की नकदी निकाल ली गई। पीड़ित खाताधारकों की संख्या बढ़कर 53 पहुंच गई है।

    दून के खातों पर साइबर अटैक, एटीएम का क्लोन बनाकर लाखों की रकम उड़ाई

    देहरादून, [जेएनएन]: एटीएम कार्ड की क्लोनिंग के जरिये दूनवासियों के अकाउंट पर साइवर अटैक कर लाखों की नकदी निकाल ली गई। रविवार शाम तक साइबर अटैक के 23 और सामने आने के बाद पीड़ित खाताधारकों की संख्या बढ़कर 53 पहुंच गई है। यह संख्या अभी और बढ़ने के आसार हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को दिल्ली के एटीएम से निकासी हुई, जिसके बाद एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने एक टीम दिल्ली के लिए भी रवाना कर दी।

    यह दून में अब तक का सबसे बड़ा साइबर अटैक है। साइबर अपराधी एटीएम कार्ड का डाटा चुराकर दूनवासियों को लाखों की चपत लगा चुके हैं। जिससे शहर के खाताधारकों में हड़कंप की स्थिति है। 

    एटीएम पर खाते की डिटेल चेक करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इधर रविवार को सुबह से देर शाम तक 23 और लोग पुलिस के पास खाते से रकम निकल जाने की शिकायत लेकर पहुंचे। इन खातों से पांच लाख रुपये की निकासी की गई। 

    रविवार को जिन 23 खातों से रकम निकाली गई, उनका ट्रांजेक्शन दिल्ली के एक एटीएम से हुआ है। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि जयपुर और दिल्ली के जिन एटीएम से निकासी हुई है, वहां की सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है।

    रविवार को इनके खातों से निकली रकम 

    -नंदिनी बरनाला नेहरू कॉलोनी, 20500 रुपये (पीएनबी)

    -मोहित कुमार, राजीवनगर, 23600 रुपये

    -तेजराम नौटियाल, अपर सारथी विहार, 75000 रुपये (पीएनबी)

    -हेमंती देवी, नत्थूवाला, 40000 रुपये (एसबीआइ)

    -रजनी रौतेला, दिव्य विहार धर्मपुर, 40000 रुपये (एसबीआइ)

    -डॉ.राजाराम आइआइपी, 6930 रुपये (एसबीआइ)

    -सुमन रावत दिव्य विहार, 6500 रुपये (यूनियन बैंक)

    -अर्चना गुसाईं बद्रीश कॉलोनी, 25000 रुपये (पीएनबी)

    -निशा रानी नेहरू कॉलोनी, 21500 रुपये (एसबीआइ)

    -ब्रह्मपाल सिंह नेहरू कॉलोनी, 7500 रुपये (एसबीआइ)

    -जगदीश प्रसाद अपर राजीवनगर, 2600 रुपये (एसबीआइ)

    -भूपाल सिंह खोलिया इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, 40000 रुपये (एसबीआइ)

    -वर्षा भारती विकास कोर कॉलोनी नत्थनपुर, 40000 रुपये (एसबीआइ)

    -देवराज शर्मा माजरी माफी मोहकमपुर, 20500 रुपये (एसबीआइ)

    -संजय मिश्र डांडा धर्मपुर, 18500 रुपये (एसबीआइ)

    -ममता बिष्ट इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, 3600 रुपये (एसबीआइ)

    -तरुण कापड़ी बालावाला रायपुर, 40000 रुपये (एसबीआइ)

    -आदित्य कुमार बालावाला रायपुर,  20000 रुपये (एसबीआइ)

    -संतोष खुड़बुड़ा, 40000 रुपये (एसबीआइ)

    शनिवार को इनके खातों से निकाली गई रकम

    -सुबोधिनी, 23500 रुपये (एसबीआइ)

    -अजीत सिंह, 46500 रुपये (यूनियन बैंक)

    -सरोजिनी देवी, 50000 रुपये (यूनियन बैंक)

    -राम प्रसाद थपलियाल, 80000 रुपये (एसबीआइ)

    -सुनील सिंह, 27500 रुपये (एसबीआइ)

    -जगबीर सिंह, 80000 रुपये (एसबीआइ)

    -योगेंद्र गुसाईं, 50000 रुपये (पीएनबी)

    -रानी थपलियाल, 40000 रुपये (एसबीआइ)

    -भगत सिंह, 40000 रुपये (एसबीआइ)

    -विनोद जोशी, 20100 रुपये (एसबीआइ)

    -मीनाक्षी राणा, 15000 रुपये (एसबीआइ)

    -ङ्क्षरकू मेहरा, 2500 रुपये (एसबीआइ)

    -अश्वनी, 3200 रुपये (आइडीबीआइ)

    -बीना नेगी, 29000 रुपये (एसबीआइ)

    -वीरेंद्र सिंह, 34000 रुपये (एसबीआइ)

    -प्रभात सिंह, 24300 रुपये (आइसीआइसीआइ)

    -शैलेंद्र लटवाल, 4500 रुपये (पीएनबी)

    -तरुण काला, 40000 रुपये (एसबीआइ)

    -मोहन सिंह, 69500 रुपये (एसबीआइ) 

    -पूर्णानंद उनियाल, 50060 रुपये (पीएनबी)

    -शुभम कुमार, 26800 रुपये (एसबीआइ)

    -हयात सिंह, 10500 रुपये (कार्पोरेशन बैंक)

    यह भी पढ़ें: जालसाज ने एसबीआइ को लगाया चूना, एटीएम से निकाले लाखों रुपये

    यह भी पढ़ें: हरिद्वार में चोरों ने एटीएम को तोड़ने का किया प्रयास, पर रहे असफल 

    यह भी पढ़ें: फोन कर पूछा एटीएम नंबर और पिन, खाते से उड़ाए 11 हजार

    comedy show banner
    comedy show banner